Indian Premier League 2024 : 10 टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ आये नजर
चार टीमो ने अभी तक आईपीएल का ख़िताब नही जीता
अब तक Indian Premier League का खिताब मौजूदा 10 में से 6 टीमों ने ही जीता है। देखना यह होगा कि इस बार अब तक खिताब से दूर Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore, Punjab Kings और Lucknow Supergiants की किस्मत खुलेगी या फिर ट्रॉफी पुराने विजेताओं में से किसी एक के हिस्से आएगी।
Indian Premier League शुरू होने से पहले ही चर्चाओं के केंद्र में चार क्रिकेटर Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma और Rishabh Pant हैं। IPL से ठीक एक दिन पहले chennai superkings की कप्तानी छोडऩे वाले dhoni के संन्यास की खत्म नहीं होने वाली चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। बीते 16 साल से RCB ने आईपीएल में एक बार भी कोई खिताब अपने नाम नही इया है और बार इस Faf du Plessis की कप्तानी वाली टीम Royal Challengers Bangalore ख़िताब की उम्मीद i जा रही है |
Rishabh Pant की टीम में हुई वापसी
Royal Challengers Bengaluru महिला टीम ने WPL का खिताब जीतकर virat से खिताबी उम्मीदों को और प्रबल कर दिया है। Mumbai को पांच खिताब दिलाने के बाद बीते तीन सत्र में खाली हाथ रहने के चलते कप्तानी गंवाने वाले भारतीय टीम के Captain Rohit Sharma इस बार hardik pandya की कप्तानी में करिश्मा दिखने की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं सड़क दुर्घटना से उबरकर दूसरा जन्म पाने वाले Rishabh Pant के लिए यह टूर्नामेंट में वापसी किया है ।
Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 1st Match
IPL मैच का आज से आगाज होने जा रहा है। वही पहला मुकाबला Chennai Super Kings और Royal Challengers Bengaluru के बीच खेला जायेगा , इन दोनों टीम यह मुकबला Chennai के MA Chidambaram Stadium के मैदान में शाम के 8 बजे से खेला जायेगा |