Indian Premier League 2025 : तीन  विदेशी प्लेयर्स जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले आईपीएल खेला

Indian Premier League 2025 : Three foreign players who played IPL before playing international cricket
 
Indian Premier League 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर इस वक्त बाजार गर्म है। मेगा ऑक्शन नजदीक है और फ्रेंचाइजियां अपनी नई नवेली टीम बनाने के लिए उत्साहित हैं। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं 
 

जोफ्रा आर्चर ने

जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाया हो। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले आईपीएल में नाम कमाया फिर अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला।इंग्लैंड के घातक तेज तर्रार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में 2018 में डेब्यू किया था।  वो सीजन उनका शानदार रहा था। आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। उन्होंने उस सीजन 10 मैच में 15 विकेट लिए थे। वहीं 2019 में फिर आर्चर ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था।

 डर्क नैनेस

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के पूर्व तेज गेंदबाज डर्क नैनेस ने भी आईपीएल में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी डेब्यू किया था।  नैनेस ने 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। उस सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 मैचों में 15 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने 2009 में ही नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू किया फिर उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी क्रिकेट खेला। 2013 में नैनेस ने आखिरी बार आईपीएल खेला था।

शॉन मार्श 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले आईपीएल में डेब्यू किया। उन्होंने पहली बार 2008 में आईपीएल में भाग लिया। मार्श ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उस सीजन में 616 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी जीती।  इसी के साथ वह सुर्खियों में आए और आईपीएल के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। बता दें कि शॉन मार्श के भाई मिचेल मार्श इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान हैं।