IND vs AUS Under-19 : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया इतने विकेटों से हराया 

IND vs AUS Under-19: Indian team defeated Australia by so many wickets
 
India vs Australia Under-19 : कल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया  के बीच तीन मैच के सीरीज का पहला मुकबला खेला गया है वही भारतीय टीम के केपी कार्तिकेय (नाबाद 85) और कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 58) के बीच चौथे विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को सात विकेट से हराया है ।

माना जा रहा था कि इस मैच से महान राहुल द्रविड़ के बेटे समित भारत की जूनियर टीम के लिए पदार्पण करेंगे लेकिन यह पुष्टि नहीं हो सकी कि उन्हें टीम संयोजन के कारण बाहर किया गया या किसी चोट के कारण।
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव होगन (42) और रिले किंग्सले (36) के योगदान से पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 184 रन बनाए। दाएं हाथ के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान ने 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 32 रन तक तीन विकेट गंवा दिये लेकिन इसके कार्तिकेय और अमान ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
कार्तिकेय ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 99 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़ें। अम्मान ने 89 गेंद की संयमित पारी में पांच चौके मारे।