Ind vs Aus 1st Test : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को हालात खराब 

Ind vs Aus 1st Test: Indian team is facing a bad situation in Border Gavaskar Trophy
 
Australia vs India, 1st Test :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफBorder Gavaskar Trophy  के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। Yashasvi Jaiswal के बाद Devdutt Padikal भी अपना खाता नहीं खोल पाए।   भारत ने सिर्फ 51  रन पर अपना चौथा  विकेट गंवा दिया है । 

IND 51/4 (26)

  CRR: 1.96

Day 1: 2nd Session

पर्थ टेस्ट से सिर्फ 24 घंटे पहले इंजर्ड शुभमन गिल की जगह स्क्वॉड में शामिल किए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 22 गेंदें खेली और 23वीं बॉल पर 0 के स्कोर में चलते बने।दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बेहतरीन बॉल पर पडिक्कल को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया। 

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को समेटने में माहिर हेजलवुड ने तीन-चौथाई लंबाई पर सीम से थोड़ी दूर गेंद फेंकी। पडिक्कल कवर्स की ओर डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन खराब फुटवर्क और बल्ले का एंगल उन्हें महंगा पड़ गया। एक शानदार गेंद पर उनकी सुस्त पारी का अंत हुआ। इससे पहले यशस्वी जायसवाल आठ गेंद में बिना कोई रन बनाए मिचेल स्टार्क का शिकार हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करियर बनते और बिगड़ते हैं। कोहली 2014 में आस्ट्रेलिया में ही 'किंग कोहली' बने जब उन्होंने चार शतक लगाए, लेकिन देवदत्त पडिक्कल इस मौके को नहीं भुना पाए। आपको जानकर हैरानी होगी कि पडिक्कल पहले भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। वह इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने दमदार पारी खेलकर अपनी काबिलियत साबित की थी, जिसके बाद शुभमन गिल के इंजर्ड होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।

भारत की प्लेइंग इलेवनः  यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली,.. ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, ..नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा,.. जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः  उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर, ..पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, ..नाथन लियोन, जोश हेजलवुड