IND v NZ 3rd Test : भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाये इतने रन 

IND v NZ 3rd Test: Indian team scored this many runs at the loss of 4 wickets
 

India vs New Zealand, 3rd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 235 रन का स्कोर खड़ा किया।

NZ 235

IND 86/4 (19)

  CRR: 4.53

Day 1: Stumps - India trail by 149 runs

इसके जवाब में टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की थी लेकिन दिन के खेल के अंतिम ओवरों में बैक टू बैक तीन विकेट गंवा अपनी पकड़ को कमजोर कर लिया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 86 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं। गिल 28 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं पंत 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने मैच पर से अपना शिकंजा ढीला कर दिया। वहीं पहले दिन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड के पास 149 रनों की बढ़त बची हुई है।

 भारतीय पारी में एजाज पटेल के नाम 2 विकेट रहा जबकि मैट हेनरी ने भी 1 विकेट झटके हैं। टीम इंडिया के लिए आखिर का दो ओवर काफी खराब रहा। इन दो ओवरों में भारतीय टीम ने सिर्फ 8 रन बनाए जिसमें उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए। खास तौर से विराट कोहली का विकेट टीम इंडिया के लिए काफी नुकसानदायक रहा।

 आखिर के 12 गेंद में टीम इंडिया ने सबसे मोहम्मद सिराज का विकेट गंवाया। सिराज को एजाज पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। सिराज यशस्वी जायसवाल के बाद नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। इसके बाद विराट कोहली शुभमन गिल के साथ अपने ही कॉल पर रन आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ है 

जब वह रन आउट हुए। पिछले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली एक सिंगल लेने की कोशिश में ऋषभ पंत को आउट कराया था।न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल पाया। रोहित शर्मा सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में 18 गेंद का सामना किया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके भी लगाए। इस पूरे सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा है

 और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने घरेलू मैदान पर पहली पारी में फ्लॉप में हो गए।टीम इंडिया के लिए युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। यशस्वी और रोहित शर्मा के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया।

 यशस्वी अपनी बल्लेबाजी में काफी अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 52 गेंद में 30 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर वह बोल्ड हो गए।टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने अपना पंजा खोला। जडेजा ने पारी में 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। 

इसके साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी चार विकेट झटके, जबकि आकाशदीप ने 1 विकेट लिए। बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग ने 171 गेंद में 71 रनों की पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल ने 82 रन बनाए।