ipl 2024 csk vs kkr highlights : जडेजा और देशपांडे की गेंदबाजी से चेन्नई ने कोलकाता को इतने विकेट से हराया 
 

ipl 2024 csk vs kkr highlights: With the bowling of Jadeja and Deshpande, Chennai defeated Kolkata by so many wickets.
 
Indian Premier League 2024 :कल खेले गए मैच में  चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) के  रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर  कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) को सात विकेट से हराया। लगातार दो मैचों में हार के बाद चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज की . जबकि केकेआर को इस सीजन अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने छटके 3-3 विकेट 

Jadeja और  Tushar  ने इस मैच में गेंदबाजी से काफी कमाल किया। एक तरफ तुषार ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई, वहीं जडेजा ने Naren और  Raghuvanshi  की जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद जडेजा ने इसी ओवर में Sunil Narine को भी पवेलियन की राह दिखाई जो टीम के लिए खतरनाक साबित होते जा रहे थे। नरेन 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने इसके बाद अगले ओवर में Venkatesh Iyer को आउट कर मैच का अपना तीसरा विकेट लिया। 

Venkatesh  एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और उन्होंने आठ गेंदों पर तीन रन बनाए। जडेजा की तरह तुषार ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए Rinku Singh और  Andre Russell को आउट किया । Rinku Singh 14 गेंदों पर नौ रन और Andre Russell  10 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे, Kolkata Knight Riders की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्संपर 137 रन बनाये थे वही Chennai Super Kings के लिए Tushar Deshpande और Ravindra Jadeja ने तीन-तीन विकेट लिए, Mustafizur ने 2 विकेट Mustafizur ने 1 विकेट हासिल किये है |

कप्तान Ruturaj Gaikwad का अर्धशतकिये पारी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) ने रचिन रवींद्र के रूप में जल्द ही पहला विकेट गंवा दिया था। रचिन 15 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। इसके बाद ऋतुराज ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऋतुराज और डेरिल ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की और जीत की नींव रखी।

डेरिल को हालांकि सुनील नरेन ( Sunil Narine  ) ने बोल्ड किया जो 25 रन बनाकर आउट हुए। फिर शिवम दुबे (Shivam Dubey ) ने तेजी से रन बनाए, लेकिन वैभव ने उन्हें आउट कर मैच का अपना दूसरा विकेट लिया। Shivam Dube  ने 18 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। इसके बाद मैदान पर पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni उतरे और चेपॉक स्टेडियम में दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। MS Dhoni  एक रन  और Gaikwad 67 रन बना कर नॉट आउट रहे थे |