IPL2024 GT vs KKR : बारिश ने गुजरात टाइटंस की उम्मीदों पर पानी फिरा  

IPL2024 GT vs KKR: Rain dashes Gujarat Titans' hopes
 
Indian Premier League 2024  : आईपीएल 2024 का 63वां मैच अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है। बारिश ने गुजरात टाइटंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। गुजरात आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स भी बाहर हो चुकी है। मैच रद्द होने से कोलकाता और गुजरात को 1-1 अंक मिले। प्लेऑफ के समीकरण में बने रहने के लिए गुजरात को दो अंक चाहिए थे, लेकिन अब मैच रद्द होने से टीम समीकरण से ही बाहर हो गई।

गुजरात के पास फिलहाल 13 मैचों में 11 अंक हैं

गुजरात के पास फिलहाल 13 मैचों में 11 अंक हैं और टीम का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। अगर वह मैच गुजरात की टीम जीतती भी है, तो भी अधिकतम 13 अंकों तक पहुंच पाएगी। मौजूदा अंक तालिका में पहले से चार टीमों के 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। ऐसे में जीटी की टीम बाहर हो गई है। यह इस आईपीएल का बारिश के चलते रद्द होने वाला पहला मुकाबला है।

 अंपायरों शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बातचीत के बाद मुकाबले को रद्द दिया 

बारिश के कारण पिच को शुरू से ही ढक कर रखा गया। 10 बजकर 20 मिनट पर पिच से कवर हटाए गए तो लगा पांच-पांच ओवर का मुकाबला दोनों टीमों के बीच संभव है। इस दौरान मैदान कर्मियों ने मैदान को सुखाने की भरसक कोशिश की, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। जिसके चलते 10 बजकर 36 मिनट पर दोनों अंपायरों ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर से बातचीत के बाद मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया।