ipl 2024 lsg vs gt highlights : यश और क्रुणाल के गेंदबाजी से लखनऊ ने गुजरात को इतने रनों से हराया 

ipl 2024 lsg vs gt highlights Lucknow defeated Gujarat by so many runs due to the bowling of Yash and Krunal.
 
Indian Premier League 2024  : कल आईपीएल का  सुपर संडे 21वां मुकबला खेला गया था वही दूसरा  मुकबला Lucknow Super Giants और Gujarat Titans के खेला गया था लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था इन दोनों टीम का यह मुकबला Lucknow के Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium के मैदान में शाम के 7:30 से मैच शुरू हो गया था 
 

indian premier league 2024 points table

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाई थी इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में 130 रनों पर ही ढेर हो गई इस तरह से Lucknow ने इस मैच को 33 रनों से अपने नाम कर लिया | लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants ) की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans ) की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है। लखनऊ ने इस सीजन अच्छी शुरुआत की है |

Marcus Stoinis का अर्धशतक 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul )  ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ की पिच उम्मीद के अनुसार एक बार फिर धीमी दिखी। उमेश यादव ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक (quinton dekock ) को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया। डिकॉक छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद उमेश ने अपने अगले ओवर में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal ) को भी सस्ते में आउट किया जो सात गेंदों पर सात बनाकर आउट हुए। इस तरह लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

स्टोइनिस (stoinis ) बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। स्टोइनिस की इस पारी के दम पर ही लखनऊ 150 का स्कोर पार करने में सफल रहा।  स्टोइनिस अर्धशतक जड़ने के बाद नालकंडे (drainpipe )  का शिकार बने। स्टोइनिस के आउट होने के बाद आए आयुष बडोनी (Ayush Badoni ) ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वह तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। बडोनी ने 11 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और लखनऊ को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट लिए ।

यश ठाकुर (  Yash Thakur ) ने  लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए 5 विकेट