IPL2024 LSG vs RR :  क्या पिछले मैच का बदला लखनऊ ले पायेगी राजस्थान से 

IPL2024 LSG vs RR: Will Lucknow be able to take revenge from Rajasthan for the last match?
 
Indian Premier League 2024 : आज आईपीएल मैच का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा ये मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा और इन दोनों टीमों का ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम के मैदान से अभी कुछ ही घाटो में शाम 7:30 बजे से जियो टीवी पर लाइव देख सकते हैं |

पिछले मैच से मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार अंदाज में फॉर्म वापसी की

अभी तक आठ मुकाबलों में लखनऊ की बल्लेबाजी उनकी गेंदबाजी से बेहतर दिखी हैं। टीम के कप्तान केएल राहुल आठ मैच में 37.75 की औसत से 302 रन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन आठ मैच में 70 की औसत से 280 रन ने प्रभावित किया है। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में 63 गेंदों पर नाबाद 124 रन की आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार अंदाज में फॉर्म वापसी की।

मुंबई के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा था 

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में जहां युवा रियान पराग ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 63.60 के औसत ने 318 रन बनाए हैं, दूसरी ओर कप्तान सैमसन भी 62.80 की औसत से 314 रन बना चुके हैं। इसके अलावा जोस बटलर सात मैच में 57 की औसत ने 285 रन और मुंबई के खिलाफ शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल आठ मैच में 32.14 की औसत से 225 भी लखनऊ के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। टी20 विश्वकप में भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आठ मैच में 20.38 की औसत ने 13 विकेट अपनी झोली में डाले हैं, जबकि दूसरी ओर अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने आठ मैच में 23.22 की औसत से नौ विकेट लिए।

lucknow super giants vs rajasthan royals players

Lucknow Super Giants  released players 2024  :  क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी/मोहसिन खान, यश ठाकुर [प्रभाव विकल्प: मयंक यादव]

rajasthan royals released players 2024 : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल [प्रभाव विकल्प: जोस बटलर]