ipl 2024 pbks vs srh highlights : Nitish Reddy के बल्लेबाजी से हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को महज इतने रनों से हराया
Sunrisers Hyderabad ने Punjab Kings को 2 रनों से हराया
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने करने उतरी Sunrisers Hyderabad टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये थे इसके जवाब में Punjab Kings टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई थी इस तरह से Hyderabad ने इस मैच को दो रनों से अपने नाम कर लिया |
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) की शुरुआत भी बेहद खराब रही। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (pat cummins ) ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (jonny bairstow ) को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar ) ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी के लिए उतरे प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh ) को 4 रनों पर आउट किया , भुवनेश्वर कुमार ने फिर शिखर धवन को स्टंप्स आउट किया । Prabhsimran Singh ने 4 रन बना कर आउट हो गए थे Sam Curran ने 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रनों पर Natarajan का शिकार हो गए थे Sikandar Raza 28 रन और Jitesh Sharma 19 रन बनाकर आउट हो गए थे
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने आखिरी ओवर में जड़े 27 रन
पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) को जीत के लिए छह गेंदों पर 29 रन बनाने थे और क्रीज पर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा मौजूद थे। आखिरी ओवर डालने जयदेव उनादकट आए। आशुतोष ने पहली गेंद पर छक्का मारा, लेकिन Unadkat ने अगली दो बॉल चली गई । अब पंजाब को पांच गेंदों पर 21 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा जिससे पंजाब को चार गेंद पर 15 रन बनाने थे। आशुतोष ने तीसरी गेंद पर दो रन निकाले। चौथी गेंद पर भी आशुतोष ने दो रन रन लिए । अब पंजाब को दो गेंदों पर 11 रन बनाने थे। उनादकट ने फिर वाइड बॉल फेंकी। यह इस ओवर की तीसरी वाइड बॉल थी। आशुतोष ने सिंगल लिया और शशांक ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाया फिर भी पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा | हैदराबाद की और से Bhuvneshwar Kumar ने दो विकेट हासिल किये थे और Pat Cummins ,T Natarajan, Nitish Reddy , और Jaydev Unadkat इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट मिला |