IPL 2024 PBKS vs SRH : हैदराबाद और पंजाब बीच आज का मुकाबला कब और कहा खेला जायेगा 

IPL 2024 PBKS vs SRH: When and where will today's match between Hyderabad and Punjab be played?
 
Indian Premier League 2024 : आज आईपीएल का 23वां मुकबला होने जा रह है यह मुकबला पिछले साल के विजेता Punjab Kings और Sunrisers Hyderabad  के बीच खेला जायेगा इन दोनों टीम का यह मुकाबला  Chandigarh  के  Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur में अभी कुछ घंटो में यानि शाम के 7:30 से खेले जायेगे |

punjab kings vs sunrisers hyderabad live streaming 

पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद  लाइव मैच देखना चाहते है तो आपको Jio Cinema app पर देख सकते है | 

हैदराबाद  और पंजाब ने दो -दो मुकबले जीते है 

हैदराबाद  और पंजाब दोनों ने चार-चार मैच में  दो -दो जीत दर्ज की हैं और दो -दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ये दोनों उन तीन टीमों में शामिल हैं जिनके चार-चार अंक हैं और दोनों की नजरें जीत हासिल करके तालिका में अपनी स्थिति सुधारने पर लगी हैं। सनराइजर्स की टीम ने अब तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है  |

दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर इस मैच में खेलने उतरेंगी और नवनिर्मित महाराज यादविंदर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस सिर्फ दूसरे आईपीएल मैच में पावर प्ले में टीम का प्रदर्शन अहम भूमिका निभाएगा। दोनों टीमों की गेंदबाजी चिंता का विषय है। पंजाब की टीम को डेथ ओवरों में जूझना पड़ा है जबकि सनराइजर्स के गेंदबाज नई गेंद से काफी महंगे साबित हुए हैं।

punjab kings vs sunrisers hyderabad players list

Who are the 11 players in the Punjab Kings  team? Shikhar Dhawan (captain), Jonny Bairstow, Prabhsimran Singh, Sam Curran, Jitesh Sharma (wk), Shashank Singh, Liam Livingstone/Sikandar Raza, Ashutosh Sharma, Harpreet Brar, Harshal Patel, Kagiso Rabada (Impact sub: Arshdeep Singh).

Who are the 11 players in the Sunrisers Hyderabad team? Abhishek Sharma, Aiden Markram, Heinrich Klaasen (wk), Abdul Samad, Mayank Agarwal/Nitish Reddy, Shahbaz Ahmed, Pat Cummins (c), Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan, Mayank Markande (Impact sub: Jaydev Unadkat).