IPL 2025 Mega Auction : मेगा ऑक्शन में इन 5 विकेटकीपर के लिए होगी सब की नजर
IPL 2025 Mega Auction : Everyone's eyes will be on these 5 wicketkeepers in the mega auction
Nov 7, 2024, 11:05 IST
IPL 2025 Mega Auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन इसी साल नवंबर में किया जाएगा। मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें रिटेन नहीं किया। ऐसे में उन पर मेगा ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश हो सकती है।इंडियन प्रीमियर लीग के लिए हुए रिटेंशन में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी रहे जिन्हें रिटेन नहीं किया गया।
खास तौर से विकेटकीपर कैटेगरी में जब कुछ खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे उन पर टी बिड के लिए टूट पड़ेगी। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो ना सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि तूफानी बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी के भी विकल्प हैं। यही कारण है कि इन खिलाड़ियों पर टीमें पैसे खर्च करने से पीछे नहीं हटेगी। ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 विकेटकीपरों के बारे में जो मेगा ऑक्शन में हॉट पिक साबित होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में विकेटकीपर की कैटेगरी में ईशान किशन का नाम ऑक्शन में आएगा। ईशान किशन को पिछले सीजन में मुंबई ने 15.25 करोड़ में रिटेन किया था। ईशान अपनी विकेटकीपिंग के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के भी मशहूर हैं।
ऐसे में ईशान किशन को ऑक्शन में खरीदने के लिए होड़ मच सकती है।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले सीजन में पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया। ऐसे में पंत कई टीमों की रडार पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पंत आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी के तौर पर बिक सकते हैं।
पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को भी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था। राहुल बल्लेबाजी के साथ शानदार विकेटकीपिंग भी करते हैं। राहुल ने आरसीबी, पंजाब और लखनऊ के लिए विकेटकीपिंग की है। इसके अलावा राहुल कप्तान के भी विकल्प हैं। यही कारण है कि केएल राहुल के लिए ऑक्शन में मारामारी मच सकती है।पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को रिटेन नहीं किया गया।
जितेश शर्मा विकेटकीपिंग के साथ-साथ विध्वंसक बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने जितेश को सिर्फ 20 लाख में खरीदा था। ऐसे में मेगा ऑक्शन में जितेश शर्मा पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।
इंग्लैंड के विध्वंसक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया। हालांकि, राजस्थान के लिए बटलर बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते थे, लेकिन ऑक्शन में अब बटलर को लेकर विकेटकीपिंग का भी विंडो खुल गया है। टी20 क्रिकेट में जोस बटलर के रिकॉर्ड को देखते हुए उन पर ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है।