IPL2024 KKR vs PBKS Highlights : पंजाब  के इन तीन बल्लेबाजो ने  कोलकाता  पर इतने विकेट से जीत दिलाई 

IPL2024 KKR vs PBKS Highlights: These three batsmen of Punjab led Kolkata to victory by so many wickets
 
IPL2024 KKR vs PBKS Highlights : कल आईपीएल मैच का  41वां मुकबला खेला गया है  यह मुकबला  Kolkata Knight Riders और  Punjab Kings के बीच हुआ था वही  Punjab Kings ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला किया था वही KKR और  PBKS का यह मुकबला Kolkata  के  Eden Gardens में खेला गया था |

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी Kolkata Knight Riders की टीम ने 20 ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाये थे इसके जवाब में Punjab Kings टीम ने 18 . 4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 262 रन बना कर आठ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया | 

 पंजाब (Punjab Kings )  के लिए जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह रहे

फिल सॉल्ट ,सुनील नरेन  और प्रभसिमरन सिंह ने लगाया अर्धशतक 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता  (Kolkata Knight Riders ) ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए थे। फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में 71 रन की पारी खेली। जवाब में प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेल पंजाब को तूफानी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 रन और शशांक सिंह ने 28 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेल पंजाब को जीत दिलाई। इस मैच में 42 छक्के लगे, जो कि आईपीएल इतिहास के किसी मैच में सबसे ज्यादा हैं।

ipl points table 2024 today
 

इस जीत के साथ पंजाब (Punjab Kings )  की टीम नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर आठवें स्थान पर आ गई है। वहीं, कोलकाता (Kolkata Knight Riders ) की टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। उसके आठ मैचों के बाद पांच और तीन हार के साथ 10 अंक हैं। पंजाब को अगला मैच एक मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। वहीं कोलकाता को 29 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में ही खेलना है।