IPL2024 PBKS vs RR Highlights In Hindi : Punjab Kings ने अपने आखिरी मैच में Rajasthan Royals को इतने विकेट से हराया 

IPL2024 PBKS vs RR Highlights  in hindi Punjab Kings defeated Rajasthan Royals by this many wickets in their last match.
 
IPL2024 PBKS vs RR Highlights  in hindi: कल आईपीएल 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान Sam Curran के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर Rajasthan Royals को 5 विकेट से हरा दिया। ये Rajasthan की लगातार चौथा हार है।  Sam Curran  का ये इस सीजन में आखिरी मैच है। इसके बाद वो Pakistan के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज और t20 world cup की तैयारियों को करने के लिए वापस England लौट जाएंगे। 

Rajasthan ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में  Dhruv Jurel की जगह Donovan Ferreira  और Punjab ने  Arshdeep  की जगह Ashutosh Sharma  को खिलाया।Barsapara Cricket Stadium, Guwahati  में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Riyan Parag ने 48 रनों की पारी खेली 

कप्तान Sam Curran  ने जड़ा अर्धशतक