IPL2024 RR vs SRH Qualifier 2 Highlights : राजस्थान को इतने रनों से हराकर हैदराबाद फ़ाइनल में बनाई जगह 
 

कल खेले गए आईपीएल के Qualifier 2  मुकबले में राजस्थान को 36  रनों से हार का सामना करना पड़ा है और  हैदराबाद फ़ाइनल में बनाई जगह बना लिया है अब इनका अगला मुकबला 26 को फ़ाइनल में KKR से होगा 
 
IPL2024 RR vs SRH  Qualifier 2 Highlights : कल  आईपीएल के  17वें सीजन का  एक मात्र Qualifier 2 मुकाबला खेला गया है  ,यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स  के बीच हुआ था , और इन दोनों टीमों का यह मैच Chennai के   MA Chidambaram Stadium मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला शुरू हो गया था |

राइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराया 

पहले ओवर में बोल्ट ने अभिषेक शर्मा का विकेट लिया

बोल्ट ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट लिया जो 12 रन बनाकर आउट हुए। बोल्ट ने इस सीजन सातवीं बार पहले ओवर में विकेट हासिल किया। बोल्ट ने इसके बाद राहुल त्रिपाठी को आउट किया जो शानदार लय में नजर आ रहे थे। अभिषेक के आउट होने के बाद राहुल ने तेजी से रन बनाने शुरू किए थे, लेकिन बोल्ट ने ज्यादा देर राहुल को टिकने नहीं दिया। राहुल 15 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बोल्ट ने नए बल्लेबाज के रूप में उतरे एडेन मार्करम को आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। मार्करम ने एक रन बनाए। बोल्ट ने पावरप्ले में ही हैदराबाद को तीन झटके दिए और वह इस सीजन शुरुआती छह ओवर में 12 विकेट झटके चुके हैं।

हेड 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे

 हेनरिच क्लासेन ने हैदराबाद के लिए जड़ा अर्धशतक 

 हेनरिच क्लासेन ने हैदराबाद की पारी को संभाला और शानदार अर्धशतक जड़ा। क्लासेन ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शाहबाज अहमद के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई। क्लासेन की अर्धशतकीय पारी के दम पर ही हैदराबाद की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। क्लासेन की पारी का अंत तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर किया। इसके बाद आवेश खान ने शाहबाज अहमद को अंतिम ओवर में आउट किया जो 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जयदेव उनादकट हैदराबाद की पारी के अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए। उनादकट ने दो गेंदों पर पांच रनों का योगदान दिया।

यशस्वी 21 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए