IPL2024 SRH vs LSG  Highlights :   Abhishek और Head के अर्धशतक से Hyderabad ने  Lucknow  इतने विकेट से धोया 

IPL2024 SRH vs LSG Highlights: Hyderabad beats Lucknow by so many wickets with Abhishek and Head half-centuries
 
Indian Premier League 2024  : कल आईपीएल मैच का 57वां मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants के बीच हुआ था और इन दोनों का मुकाबला Hyderabad के  Rajiv Gandhi International Stadium  के मैदान पर खेला गया था जहां  Lucknow ने टॉस बार जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |

 

टॉस जीत कर  पहले बल्लेबाजी करने उतरी Lucknow Super Giants की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे। वही Lucknow  की तरफ से सबसे ज्यादा रन Ayush Badoni ने 55 रन और Pooran ने  रन बनाए वही  Hyderabad  की तरफ से Travis Head अर्धशतक जड़ते हुए 8 रन बनाए और Abhishek Sharma  ने 75  रन बनाए, SRH  की टीम 9.4 ओवर में  बिना किसी नुकसान के 167  रन बनाकर इस मैच को पुरे 10 विकेट से अपने नाम कर लिया |

Ayush Badoni ने 55 रनों की नॉट आउट पारी खेली

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आये Lucknow Super Giants के दोनों ओपनर बल्लेबाज की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी Quinton de Kock मात्र 2 रनों के स्कोर आउट हो गये थे , इनका विकेट   Bhuvneshwar ने लिया था   Marcus Stoinis 3 रन बना आउट हो गए थे ,वही Krunal Pandya ने 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर Pat Cummins ने रन आउट किया था इसके बाद मैदान में Nicholas Pooran जोकि 26 बॉल में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 48 रन बनाये थे वही Ayush Badoni ने 30 बालो में 9 चौके की मदद से 55 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी Hyderabad  की तरफ से Bhuvneshwar ने 2 विकेट Pat Cummins ने 1 विकेट हासिल किया था |

Abhishek Sharma  और Travis Head ने जड़ा अर्धशतक 

 Lucknow Super Giants   से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Hyderabad  को Abhishek Sharma   और Travis Head  ने टीम को जीत की करीब  तक पहुंचा दिया. Abhishek  को 25 रन के निजी स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला. Head  ने 16 गेंदों पर ही अपनाअर्धशतक  जडा  दिया, जोकि आईपीएल में उनका 5वां अर्धशतक है. दोनों बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में ही पहले छह ओवरों के अंदर 107 रनों की शतकीय साझेदारी करके लखनऊ को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. हेड के बाद अभिषेक ने भी 19 गेंदों पर आईपीएल में अपना छठा अर्धशतक पूरा कर लिया. अभिषेक ने 28 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्कों के सहारे नाबाद 75 जबकि हेड ने 30 गेंदों पर आठ चौके और इतने ही छक्कों की बदौलत 89 रनों की नाबाद पारी खेली