AUS vs IND 1st Test : जानिए कब और कितने बजे से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत का पहला टेस्ट मैच 

AUS vs IND 1st Test: Know when and at what time the first test match between Australia and India will start
 
Australia vs India, 1st Test : पांच टेस्ट मैचो सीरीज का कल पहला टेस्ट मुकबला ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बीच खेला जायेगा , वही यह मुकबला ऑस्ट्रेलिया  के  Perth Stadium में खेला जायेगा , इस  मुकाबले की शुरू भारतीय समयानुसार सुबह के 7: 50 में  होगा |
 

जसप्रित बुमराह होगे पहले मैच में कप्तान 

वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे. भारतीय टीम के  बल्लेबाजी  शुभमन गिल  जोकि चोट के कारण मैच नही खेल रहे है भारत को  2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज में कम से कम पांच में से चार मैच जीतने की जरूरत है |

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी कुछ कमजोरियां हैं. उनका टॉप ऑर्डर  नजर आ रहा है. हालांकि, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन पर काफी जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी मेहमान टीम के कमजोर मनोबल का फायदा उठाकर शुरुआती बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी  |

Australia vs India 1st test live streaming in india

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत  टेस्ट सीरीज 2024 का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पर होगा हैं. भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पहले टेस्ट 2024 का लाइव टेलीकास्ट देखने के इच्छुक प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं |

australia vs india 1st test squad

India Squad: Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Devdutt Padikkal, Virat Kohli, Rishabh Pant(w), Dhruv Jurel, Nitish Reddy, Ravichandran Ashwin, Akash Deep, Jasprit Bumrah(c), Mohammed Siraj, Sarfaraz Khan, Prasidh Krishna, Ravindra Jadeja, Harshit Rana, Washington Sundar, Abhimanyu Easwaran

Australia Squad: Usman Khawaja, Nathan McSweeney, Marnus Labuschagne, Steven Smith, Travis Head, Mitchell Marsh, Alex Carey(w), Mitchell Starc, Pat Cummins(c), Nathan Lyon, Josh Hazlewood, Josh Inglis, Scott Boland