ipl 2024 dc vs kkr highlights : Sunil Narine  और Raghuvanshi के अर्धशतक से Kolkata ने  Delhi Capitals  को इतने रनों से हराया 

ipl 2024 dc vs kkr highlights : Kolkata defeated Delhi Capitals by so many runs with half-centuries from Sunil Narine and Raghuvanshi.
 
Kolkata defeated Delhi Capitals by so many runs with half-centuries from Sunil Narine and Raghuvanshi.
ipl 2024 dc vs kkr highlights : आईपीएल  के 16वें मुकबले में Kolkata Knight Riders  की टीम रनों ढेर लगा दिया  Visakhapatnam में खेले गए इस मुकाबले में Delhi Capitals  के खिलाफ Sunil Narine , युवा भारतीय बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi  और आखिर में andre russell ने जिस तरह की बल्लेबाजी की,Delhi  के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। इन तीनों ने और Rinku Singh  ने चौके-छक्कों की जमकर बारिश  किया। Kolkata  ने साथ ही IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया।  एक वक्त ऐसा लगा था कि सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा, लेकिन 20वें ओवर में Ishant Sharma की गेंदबाजी ने  ऐसा होने से रोक दिया।

Russell ने भी किया छक्को की बारिश 

Kolkata Knight Riders  ने शुरुआती छह ओवर यानी पावरप्ले में 1  विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए थे। यह इस सीजन अब तक का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, यह Kolkata के लिए पावरप्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2017 में इस टीम ने Bengaluru के खिलाफ 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 105 रन बनाए थे। यह Delhi के खिलाफ ipl में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर  रहा।

Angkrish Raghuvanshi ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक

Narine का विकेट Mitchell Marsh ने लिए था इन्होने अपने पारी में 39 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 85 रन बनाये थे अपने शतक से 15 दूर रह गए  , युवा बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi ने अपना पहले डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाते हुए 54 रनों की पारी की इनका Nortje ने लिया था वही मैदान में आये बल्लेबाजी करने Russell ने भी छक्को की बारिश कर दिया इन्होने ने 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 41 रनो की पारी खेली Russell का विकेट Ishant ने बोल्ड कर दिया था  वही Rinku Singh ने 8 बॉल  में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेल Nortje का शिकार हो गए थे delhi की तरफ से Nortje 3 विकेट Ishant विकेट लिए थे Khaleel Ahmed और Mitchell Marsh 1-1 विकेट लिए थे |

Vaibhav Arora और Varun Chakaravarthy ने 3-3 विकेट छटके 

272 रनों का पीछा करने मैदान में Delhi Capitals  की टीम तो शुरुआत बेहद ख़राब रही थी David Warner 18 रनो पर ही Starc का शिकार हो गए थे Prithvi Shaw 10 रन पर आउट हो कर मैदान में से बाहर चले गए थे Delhi के कप्तान Rishabh Pant पारी को संभाला और 25 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 55 रन बना कर Chakaravarthy ने आउट किया था Tristan Stubbs ने भी 54 रन बना कर Chakaravarthy ने ही आउट किया था इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान चल नही पाया 17.2  ओवर में 166 के स्कोर पर पूरी टीम आल आउट हो गई Kolkata की तरफ से Vaibhav Arora और Varun Chakaravarthy ने 3-3 विकेट निकले थे Mitchell Starc 2 विकेट Andre Russell और  Sunil Narine ने 1-1 विकेट हासिल किये थे |