IPL 2024  Qualifier 1 : पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद को हराकर कोलकाता ने बनाई फ़ाइनल  जगह 
 

kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad match scorecard : कोलकाता की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2012, 2014 और 2021 सीजन के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी जिसमें से टीम ने दो बार ट्रॉफी जीती थी 

 
IPL 2024  Qualifier 1  : कल आईपीएल मैच का पहला  Qualifier  मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला Kolkata Knight Riders और  Sunrisers Hyderabad के बीच हुआ था और इन दोनों का मुकाबला Ahmedabad  के Narendra Modi Stadium के मैदान पर खेला गया था जहां Sunrisers Hyderabad ने टॉस बार जीत पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला किया था |

टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करने  Sunrisers Hyderabad की टीम ने 19.3 ओवर में आल आउट होकर  159  रन बनाए थे। वही  Hyderabad  की तरफ से सबसे ज्यादा रन Rahul Tripathi ने 48 रन और Heinrich Klaasen ने 32 रन बनाये थे वही Kolkata की तरफ से कप्तान Shreyas Iyer अर्धशतक जड़ते हुए 58 रन और Venkatesh Iyer ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली  ,  Kolkata Knight Riders  की टीम ने 13.4 ओवर में दो  विकेट का नुकसान किया 164 रन बनाकर आठ  विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया |

Snrisers Hyderabad  को 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट कर दिया

Kolkata Knight Riders  ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर Sunrisers Hyderabad  को 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट कर दिया। केकेआर को फाइनल में पहुंचने के लिए 160 रन बनाने हैं। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन स्टार्क ने शुरुआती झटके देकर उसकी पारी लड़खड़ा दी। हैदराबाद की टीम इन झटकों से उबर नहीं सकी, लेकिन राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक और अंत में कमिंस की तेज पारी से टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। 

 Rahul Tripathi  ने जड़ा अर्धशतक 

Kolkata Knight Riders  के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके। टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले स्टार्क का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने क्वालिफायर-1 जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया कि उनकी क्षमता क्या है। स्टार्क ने पहले ट्रेविस हेड को पहले ही ओवर में खाता खोले बिना आउट कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद को भी पवेलियन भेजा।

स्टार्क के अलावा केकेआर के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए। दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में केकेआर के हर गेंदबाज ने सफलता हासिल की और हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में सफल रहे।  गिरते विकेटों के बीच राहुल त्रिपाठी ने हेनरिच क्लासेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और सिर्फ 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल हालांकि 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर रन आउट हुए। उनके अलावा क्लासेन ने 21 गेंदों पर 32 रन और कमिंस ने 24 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया।

वेंकटेश और श्रेयस ने जड़ा अर्धशतक 

दो झटके लगने के बाद ऐसा लग रहा था कि केकेआर की टीम दबाव में आ जाएगी, लेकिन वेंकटेश और श्रेयस ने दमदार बल्लेबाजी की और हैदराबाद के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। हैदराबाद की इस दौरान फील्डिंग अच्छी नहीं रही और टीम ने दो बार श्रेयस अय्यर को जीवनदान दिया। इसका फायदा श्रेयस ने बखूबी उठाया। पहले वेंकटेश ने अर्धशतक जड़ा और फिर श्रेयस भी पचासा पूरा करने में सफल रहे। श्रेयस ने 14वां ओवर डालने आए ट्रेविस हेड की चार गेंदों पर 20 रन जड़े और छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई।