Mali Se Cricketer Banne Ka Safar  || कभी ये क्रिकेटर करता था माली का काम, IPL ने बना दिया करोड़पति

Mali Se Cricketer Banne Ka Safar  || This cricketer once worked as a gardener, IPL made him a millionaire  
 
Mali Se Cricketer Banne Ka Safar   : स्पेंसर जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के एक युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 2023 में आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर खरीदा, जिससे उनकी किस्मत रातोंरात बदल गई।  और स्पेंसर जॉनसन का जन्म 2001 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। उन्होंने 2020 में अपना घरेलू क्रिकेट डेब्यू किया और 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 विश्व कप खेला वही 2023 में आईपीएल ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन पर कई टीमों ने बोली लगाई। अंत में, गुजरात टाइटंस ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनके बेस प्राइस का 20 गुना था

स्पेंसर जॉनसन के मां के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई

कर्म से किस्मत को बदला जा सकता है. यही कर दिखाया है ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्पेंसर जॉनसन ने पिछले साल तक ‘लैंडस्केप’ माली का काम कर रहे स्पेंसर जॉनसन की किस्मत ऐसी पलटी कि वो कुछ ही समय में करोड़ोपति बन गए. दरअसल, गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग आईपीएल नीलामी 2024 में गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल कॉल आते ही स्पेंसर की मां के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. वो अपने बेटे की सफलता देख गौरवान्वित महसूस कर रही हैं |

आईपीएल ने माली से बना दिया करोड़पति 

जॉनसन ने कहा आठ महीने पहले मेरे पास स्टेट क्रिकेट या बिग बैश लीग का कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं था। मैं ‘लैंडस्केप’ पर पौधे लगाने का काम कर रहा था. इसलिए निश्चित रूप से मेरे लिए हालात बदल गए हैं.’ जॉनसन ने अपने क्रिकेट करियर में केवल तीन अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. अनुभव की कमी होने के बावजूद तेज रफ्तार वाले गेंदबाज ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपए रखा था लेकिन गुजरात ने 20 गुना ज्यादा कीमत यानी 10 करोड़ रुपये में की बोली लगाकर इस बॉलर को खरीद लिया. 

रफ़्तार के सौदागर हैं जॉनसन

 

आपको बता दें कि स्पेंसर जॉनसन अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनमें लगातार 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत मौजूद है. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की सबसे प्रसिद्द लीग बिग बैश में 28 साल के तेज गेंदबाज ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को चकित कर दिया था। वहीं, आईपीएल से बुलावा आने के बाद स्पेंसर ने कहा, 'एडिलेड में अपनी मां के चेहरे पर मुस्कान देखना अच्छा था। यह मेरे लिए ही खुशी का पल नहीं है, बल्कि मेरे पूरे परिवार के लिए खुशी का पल है।'  

साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 2017 में अपना पहला मैच खेलने के दौरान वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे. जॉनसन के पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत सामने आई थी.इसके बाद वह 3 साल तक क्रिकेट से बाहर रहे और खेलने का कॉन्ट्रैक्ट भी उनसे छीन गया. सर्जरी और रिहैब के बाद 2022 में इस बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साउथ ऑस्ट्रेलिया से फिर कॉन्ट्रैक्ट कर क्रिकेट के मैदान में वापसी की. हालाँकि, इन तीन सालों में वह बगीचे में माली का भी काम कर रहे थे और इससे अपना गुजारा कर रहे थे. 

IPL ने बदली स्पेंसर जॉनसन की जिंदगी

बताते चले कि गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन का जन्म 16 दिसंबर 1995 को एडिलेड में हुआ था और वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार में कोई भी खेल  उतनी रूचि नहीं रखता, जितनी जॉनसन रखते हैं. इसके बावजूद उनकी मां ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए पूरा साथ दिया. जॉनसन की क्रिकेट यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने 2017-18 वन-डे कप के दौरान विक्टोरिया के खिलाफ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला था. यह कहना सही होगा कि आईपीएल ने जॉनसन की जिंदगी को बदलने का काम किया है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस लीग में वो अपना नाम बना पाएंगे या नहीं।

स्पेंसर जॉनसन की आईपीएल से किस्मत पलटी

स्पेंसर जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के एक युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 2023 में आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर खरीदा, जिससे उनकी किस्मत रातोंरात बदल गई।  और स्पेंसर जॉनसन का जन्म 2001 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। उन्होंने 2020 में अपना घरेलू क्रिकेट डेब्यू किया और 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 विश्व कप खेला वही 2023 में आईपीएल ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन पर कई टीमों ने बोली लगाई। अंत में, गुजरात टाइटंस ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनके बेस प्राइस का 20 गुना था