MohammedSiraj का AsiaCupFinal में जादुई Spell, सालों तक याद  रखा जाएगा

Mohammed Siraj magical spell in AsiaCupFinal will be remembered for years
 
India  : India ने Sri Lanka को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार asia cup का खिताब जीत लिया है। पहले बैटिंग करते हुए Sri Lanka टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई। ये भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा वनडे स्कोर है। मोहम्मद सिराज ने महज 21 रन देकर 6 विकेट लिए। एशिया कप फाइनल में किसी भी प्लेयर का ये बेस्ट बॉलिंग फिगर है।

Mohammed Siraj  ने एक ही ओवर में 4 विकेट भी लिए। वह एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने।India ने Sri Lanka के बीच एशिया कप फाइनल में बने  Mohammed Siraj  ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। asia cup इतिहास में ये किसी भी भारतीय की बेस्ट बॉलिंग है। उनसे पहले ऑफ स्पिनर अरशद अय्युब ने 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। चाइनामैन बॉलर Kuldeep Yadav  ने भी इसी asia cup में पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे।