IPL2024 MI vs SRH Highlights : Suryakumar Yadav के शतक से Mumbai ने Hyderabad को इतने विकेट से हराया
IPL2024 MI vs SRH Highlights: Mumbai defeated Hyderabad by so many wickets with Suryakumar Yadav's century.
Updated: May 7, 2024, 07:02 IST
Indian Premier League 2024 : कल आईपीएल मैच का 55वां मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच हुआ था और इन दोनों का मुकाबला Mumbai के Wankhede Stadium के मैदान पर खेला गया था जहां Mumbai Indians ने टॉस बार जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने Sunrisers Hyderabad की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। वही Hyderabad की तरफ से सबसे ज्यादा रन Travis Head ने 48 रन और Pat Cummins ने 35 रन बनाये थे वही Mumbai की तरफ Suryakumar Yadav शतक जड़ते हुए 102 रन बनाये और Tilak Varma ने 37 रन बनाये थे, Mumbai Indians की टीम ने 17.2 ओवर में तीन विकेट का नुकसान किया 174 रन बनाकर सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया |