Neeraj Chopra- The Untold Story : Neeraj की बायोपिक- Randeep या Siddhartha?

 Now it's time for Neeraj Chopra- The Untold Story | Is Randeep Hooda really the right choice for Neeraj Chopra?
 
 
Neeraj Chopra- The Untold Story : फिल्म देखने के शौकीन लोगों का टेस्ट समय-समय पर बदलता रहता है... वक्त के साथ ऑडियंस कुछ बदलाव देखना पसंद करते हैं... मौजूदा दौर में फिल्मों के शौकीन लोग फ़िल्मों में असल जिंदगी की झलक देखना चाहते हैं... यही वजह है कि अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक्स और असल घटनाओं पर फिल्म बनाने की होड़ लगी हुई है... ‘मणिकर्णिका’, ‘पद्मावत’, ‘दंगल’, ‘मैरी कॉम’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘MS धोनी’ जैसी फिल्मों की अपार कामयाबी ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है... बीते कुछ सालों में अलग-अलग तरह की कई बायोपिक्स रिलीज हुई हैं... जो ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं... पॉलीटिशियन्स से लेकर बिजनेसमैन तक, और बड़े-बड़े शायरों से लेकर बड़े-बड़े खिलाड़ियों तक, हर जॉनर की बायोपिक्स बॉलीवुड बना चुका है...

 

खैर, अब जिस मशहूर शख्सियत पर बायोपिक बनने वाली है, वो आज की तारीख में घर-घर में पहचाने जाते हैं... सोशल मीडिया पर तो वो बहुत ट्रेंड में रहते हैं... भई ज़ाहिर है, अब ओलंपिक जैसे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट्स में कोई एक नहीं बल्कि दो-दो बार भारत का नाम रौशन करेगा तो पूरे देश में उनका क्या ही औरा होगा, ये आप खुद समझ सकते हैं... और मुझे मालूम है कि अब आप भी समझ गए हैं कि मैं किनकी बात कर रही हूं... जी हां, यहां वन एंड ओनली, हमारे चहेते एथलीट नीरज चोपड़ा की बात हो रही है... 

जैवलिन थ्रो में दो बार मेडल्स जीतने वाले ओलंपियन नीरज चोपड़ा से अक्सर बायोपिक को लेकर सवाल किए जाते रहे हैं... नीरज के गुड लुक्स को देखते हुए उनसे ये भी सवाल कई बार किए गए हैं कि क्या वो कभी फिल्मों की तरफ अपना रुख करेंगे? फिलहाल फिल्मों में आने की थो उन्होंने कोई इच्छा जाहिर नहीं की है, लेकिन बायोपिक को लेकर उन्होंने बात की और बताया कि वो किसे अपना किरदार निभाता देखना चाहते हैं... उनके दिल-दिमाग में पहले से ही एक ऐसा एक्टर है जिसे वो अपने किरदार के लिए परफेक्ट समझते हैं... उन्होंने उनके नाम का खुलासा भी कर दिया है...

अब आप शायद सोच रहे होंगे कि नीरज चोपड़ा ने अपनी बायोपिक के लिए रणबीर कपूर या रणवीर सिंह जैसे सुपरस्टार्स का नाम लिया होगा... क्या वाकई ये ही दोनों सुपरस्टार्स में से कोई एक, नीरज के मुताबिक उनकी बायोपिक के लिए सबसे बेस्ट रहेगा? चलिए जानते हैं...

<a href=https://youtube.com/embed/Y2pW0rU9BZo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Y2pW0rU9BZo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने अपनी बायोपिक के बारे में खुलकर बात की और उस एक्टर के बारे में बात की जो स्क्रीन पर उनका किरदार निभाने में बेस्ट हो सकता है... जी हां, रणवीर सिंह या रणबीर कपूर नहीं, नीरज ने अपनी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए हाईवे फेम रणदीप हुड्डा को चुना है... उन्होंने रणदीप हुड्डा को अपनी बायोपिक के लिए क्यों एक बेटर ऑप्शन माना है, इसकी वजह भी उन्होंने बताई... दरअसल, नीरज ने कहा कि मुझे नहीं पता कि तब कौन इस भूमिका के लिए बेस्ट होगा, लेकिन अभी के लिए मैं केवल रणदीप हुड्डा के बारे में सोच सकता हूं... क्योंकि वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और उससे भी बड़ी बात यह है कि वो हरियाणा से हैं... नीरज चोपड़ा की सिर्फ एक ही शर्त है और वो यह है कि जो भी उनका रोल प्ले करेगा, वो उनकी ही भाषा बोलेगा, ये चीज़ सबसे ज़रूरी है...

आपको मालूम ही है कि नीरज चोपड़ा का accent ठेठ हरियाणवी है, लिहाज़ा, रणदीप हुड्डा ही उस ठेठ हरियाणवी बोली के साथ इंसाफ कर सकते हैं... तो महज़ बोली की वजह से ही, नीरज ने रणदीप को अपनी बायोपिक के लिए चुना है... हालांकि, बात अगर अपीरियंस को लेकर हो तो क्या आपको कहीं से लगता है कि रणदीप हुड्डा, नीरज चोपड़ा का रोल प्ले करने के लिए एक अच्छे ऑप्शन हैं... भई मेरा पर्सनल मानना है कि नहीं... 

अगर शक्ल ओ सूरत की बात की जाए, तो बॉलीवुड में नीरज चोपड़ा से मैच खाता फेस सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा का ही है... फिर बात चाहे फेस कट की हो या फिर हेयर स्टाइल की... दोनों एक दूसरे से काफी मैच खाते हैं... मेरे ख्याल में अगर सिद्धार्थ हरियाणवी बोली सीख लें तो वो ही नीरज चोपड़ा का किरदार निभाने के लिए बेस्ट चॉइस होंगे... 

वैसे मैं नीरज चोपड़ा के फैंस और अपने दर्शकों से ये पूछना चाहूंगी कि आपको क्या लगता है- नीरज चोपड़ा की बायोपिक के लिए रणदीप हुड्डा बेस्ट चॉइस हैं या फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा?