NEP vs NED Final : Nepal और Netherlands के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फ़ाइनल मैच किस टीम ने जीता जानिए
Netherlands ने Nepal को फाइनल मैच में 4 विकेट से हराया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Nepal टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये थे इसके जवाब में Netherlands टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना कर इस मैच को आपने नाम कर लिया वही Netherlands टीम जीतने में सबसे बड़ा हाथ Michael Levitt और Sybrand Engelbrecht का था |
Aasif Sheikh अर्धशतक से 3 रनों से चुके
वही बात करे इन दोनों टीम की बल्लेबाजी की तो Nepal टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज Kushal Bhurtel और Aasif Sheikh ने अच्छी शुरुआत दिया था वही ,Kushal Bhurtel ने 10 बॉल खेल कर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेले थे इनका विकेट van der Gugten लिया था वही Nepal के विकेटकीपर बल्लेबाज Aasif Sheikh ने 37 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 47 रनों के स्कोर पर Michael Levitt का शिकार हो गये थे वही , मैदान में बल्लेबाजी करने आये Nepal के कप्तान Rohit Paudel ने 25 रन बना कर ही आउट होकर मैदान से चलते बने थे ,Gulsan Jha ने 34 रन और Kushal Malla ने 36 रन बनाये थे वही Netherlands की ओर से Fred Klaassen , van der Gugten, Michael Levitt और Sybrand Engelbrecht इन सभी गेंदबाजो ने 2-2 विकेट हासिल किये थे |
Kushal Malla ने 3 ओवर में छटके 4 विकेट
वही बात करे Netherlands की बल्लेबाजी की तो इनके दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने अच्छी शुरुआत दिया था वही , Michael Levitt ने अर्धशतकिये पारी खेलते हुए 54 रनों की पारी खेले थे इन्होने अपने पारी में 29 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 54 रन बना थे Max ODowd ने 33 रन बना कर Kushal Malla का शिकार हो गए थे Vikramjit Singh ने 29 रन Sybrand Engelbrecht ने 48 रन बना कर आउट हो गए थे , Timm van der Gugten ने 21 रन और Roelof van der Merwe ने 2 रन बना कर नाबाद रहे थे Nepal की ओर से Kushal Malla ने 3 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे Abinash Bohara और Dipendra Singh Airee ने 1-1 विकेट लिए थे |
Nepal vs Netherlands, Final player list
Who is in the Final squad for Nepal (Playing XI) 2024 : Kushal Bhurtel, Aasif Sheikh(w), Rohit Paudel(c), Kushal Malla, Dipendra Singh Airee, Aarif Sheikh, Sompal Kami, Pratis GC, Karan KC, Gulsan Jha, Abinash Bohara |
Who is in the Final squad for Netherlands (Playing XI) 2024 : Michael Levitt, Max ODowd, Sybrand Engelbrecht, Scott Edwards(w/c), Teja Nidamanuru, Vikramjit Singh, Roelof van der Merwe, Shariz Ahmad, Vivian Kingma, Fred Klaassen, Timm van der Gugten |