IND v NZ, 2nd Test : न्यूजीलैंड टीम दो विकेट के नुकसान पर बनाये इतने रन 

IND v NZ, 2nd Test: New Zealand team scored this many runs at the loss of two wickets
 
India vs New Zealand, 2nd Test : भारतीय  टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल आज से  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया. इसके साथ ही कीवी तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है |

NZ 92/2 (31)

  CRR: 2.97

Day 1: Lunch Break

इस बीच दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड का स्कोर 31 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बनाए हैं. भारत की ओर से आर अश्विन ने 2 विकेट चटकाए |

और इस समय मैदान में Devon Conway 47 रन बनाकर और  अपने अर्धशतक के करीब पहुच गये और इनके साथ Rachin Ravindra 5 रनों पर खेल रहे है वही आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान Tom Latham 15 और Will Young 18 रन बनाकर दोनों बल्लेबाज Ashwin का शिकार हो गए | 

India (Playing XI): Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Rishabh Pant(w), Sarfaraz Khan, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Ravichandran Ashwin, Akash Deep, Jasprit Bumrah

New Zealand (Playing XI): Tom Latham(c), Devon Conway, Will Young, Rachin Ravindra, Daryl Mitchell, Tom Blundell(w), Glenn Phillips, Mitchell Santner, Tim Southee, Ajaz Patel, William ORourke