new zealand vs papua new guinea Match me Koun jeeta : न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी में मैच कौन जीता
न्यूजीलैंड टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह सही साबित हुआ। पापुआ न्यू गिनी के ओपनर बल्लेबाज टोनी उरा 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके अलावा असद वला भी 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। पापुआ न्यू गिनी टीम का लगातार विकेट गिरते रहे थे ।
लोकी फर्ग्युसन ने 4 ओवरों में कोई रन नहीं देते हुए 3 विकेट लिए
वही लोकी फर्ग्युसन के सामने PNG के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं मिला। उन्होंने टी20 में सबसे कम रन रेट का स्पेल डाला। अपने 4 ओवरों में उन्होंने कोई रन नहीं देते हुए 3 विकेट झटके। PNG की टीम 78 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बोल्ट और साउदी को भी 2-2 विकेट मिले।
केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने नाबाद रहे
रनों का पीछा करने मैदान में जवाबी उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत भी खराब रही। फिन एलेन बिना रन बनाये मैदान से बाहर जाना पड़ा था । उनके बाद रचिन रविन्द्र भी 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। डेवोन कॉनवे ने क्रीज पर टिककर रन बनाए। कॉनवे ने 35 रनों की पारी खेली। केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने नाबाद रहते हुए न्यूजीलैंड को 13वें ओवर में जीत दिला दी। विलियमसन ने 18 और मिचेल ने 19 रन बनाए। टिम साउदी और बोल्ट 12 साल एक साथ खेले। अब शायद वे कभी वर्ल्ड कप में एक साथ नहीं होंगे।