NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 मैच में छह विकेट से हराया
NZ vs ENG New Zealand beat England by six wickets in the fourth T20 match
Sep 7, 2023, 12:32 IST
NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 में छह विकेट से हराकर चार मैचों की टी-20 शृंखला 2-2 से बराबर कर दी। Man of the Series Jonny Bairstow 73 रन 41 गेंद) के तेजतर्रार अर्धशतक के दम पर England ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन बनाए।
एक समय England का स्कोर 11वें ओवर में एक विकेट पर 105 रन था, लेकिन इसके बाद विकेट गिरते रहे जिससे टीम 200 का स्कोर पार नहीं कर पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी New Zealand की टीम ने 17.2 ओवर में 16 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 179 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। New Zealand के लिए सर्वाधिक रन टिम सीफर्ट ने बनाए। उन्होंने 32 गेंद में 48 रन की पारी खेली। वहीं Glen Phillips ने 25 गेंद में 42 रन की पारी खेली।