NZ vs PAK 2024 : Pakistan मैच जीतकर भी हर गया सीरीज जानिए क्यों
Pakistan ने इस मैच को 42 रनों से अपने नाम कर लिया
Pakistan टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे उतरी मैदान तो इनके ओपनर बल्लेबाज Haseebullah Khan ने बिना खाता खुले आउट हो हाय इनका विकेट Southee के गेंद पर Glenn Phillips को कैच दे बैठे , वही Rizwan ने 38 गेंदों में 4 चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेली थी , इनका विकेट Matt Henry की गेंद पर Rachin Ravindra ने कैच पकड लिया था , Fakhar Zaman 33 ने रन और Sahibzada Farhan ने 19 रन बनाये थे Pakistan team ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना थे वही बात करे New Zealand की गेंदबाजी नकी तो Southee ,Matt Henry ,Lockie Ferguson ,Ish Sodhi इन चारो गेंदबाज ने 2 -2 विकेट लिए थे |
New Zealand ने 134 रनों की जब पीछा करने उतरी मैदान में तो 17.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 92 रनों पर सिमट गई पूरी टीम ,और Pakistan ने इस मैच को 42 रनों से अपने नाम कर लिया ,वही बात करे New Zealand की गेंदबाजी की तो Finn Allen ने 22 रन , Tim Seifert ने 19 रन और Glenn Phillips ने 26 रन बनाये थे कोई भी बल्लेबाज 30 का अकड़ा पर नही पाया था वही बात करे Pakistan के गेंदबाजो की तो ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे और Shaheen Afridi (c) और Mohammad Nawaz ने 2-2 विकेट लिए थे Mohammad Nawaz और Usama Mir ने 1-1 विकेट लिया था |
Who is in the 4th T20I squad for New Zealand (Playing XI) 2024 ? Finn Allen, Rachin Ravindra, Tim Seifert(w), Will Young, Glenn Phillips, Mark Chapman, Mitchell Santner(c), Ish Sodhi, Matt Henry, Tim Southee, Lockie Ferguson
Who is in the 4th T20I squad for Pakistan (Playing XI) 2024 ? Mohammad Rizwan(w), Haseebullah Khan, Babar Azam, Fakhar Zaman, Sahibzada Farhan, Iftikhar Ahmed, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi(c), Usama Mir, Abbas Afridi, Zaman Khan