World Championship of Legends 2024 Final :  भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगी बड़ी टक्कर 

World Championship of Legends 2024 Final : There will be a big clash between India and Pakistan today
 
Pakistan Champions vs India Champions Final :  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का आज फाइनल मुकबला  भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंची है तो भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया कोहराकर फाइनल में जगह बनाई है।  इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का ये दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ 68 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज भारतीय टीम हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी। 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को  86 रनों से हराकर फाइनल जगह बनाई 

भारत ने शुक्रवार रात ही पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर जीत हासिल की है। युवराज सिंह की बदौलत ही भारत इतना बड़ा स्‍कोर कर सका। जिन्होंने 28 गेंदों पर 59 रनों तूफानी पारी खेली। युवराज सिंह के साथ ही इस मैच में रॉबिन उथप्पा और पठान ब्रदर्स ने अर्धशतक जमाए। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया 7 विकेट पर 168 ही रन बना सका। इस तरह भारत ने 86 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला आज को भारतीय समयानुसार, रात 9 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा।

 भारत और पाकिस्तान का  लाइव कब और कहां देखे सकते हैं?

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले का टीवी पर लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्‍स पर देख सकते हैं। वहीं, इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकेंगे।

Pakistan Champions vs India Champions, Final  playing 11
 

India Champions Squad: Robin Uthappa(w), Ambati Rayudu, Suresh Raina, Yuvraj Singh(c), Yusuf Pathan, Irfan Pathan, Gurkeerat Singh Mann, Pawan Negi, Vinay Kumar, Harbhajan Singh, Dhawal Kulkarni, Rahul Shukla, RP Singh, Naman Ojha, Saurabh Tiwary, Anureet Singh, Rahul Sharma

Pakistan Champions Squad: Kamran Akmal(w), Sharjeel Khan, Sohaib Maqsood, Shoaib Malik, Younis Khan(c), Shahid Afridi, Misbah-ul-Haq, Aamer Yamin, Sohail Tanvir, Wahab Riaz, Sohail Khan, Abdul Razzaq, Taufeeq Umar, Mohammad Hafeez, Yasir Arafat, Saeed Ajmal, Umar Akmal, Tanvir Ahmed