Pakistan Cricket Board :  पाकिस्तान बोर्ड  ने Shaheen  से छिनी कप्तानी इस खिलाडी को बनाया फिर कप्तान 

Pakistan Board snatched the captaincy from Shaheen and made this player the captain again
 
pakistan cricket board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पूर्व captain babar azam  को T20 world Cup  से 2 महीने पहले ही फिर से ODI और T-20 में टीम की कमान सौंप दी है। बोर्ड के चेयरमैन Mohsin Naqvi ने कहा कि कि ऐसा चयन समिति की मिली सर्वसम्मत सिफारिश के बाद किया गया है। babar azam नवंबर में india  में हुए ODI world cup में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों प्रारूपों की कप्तानी से हट गए थे। babar azam  की जगह तेज गेंदबाज Shaheen Shah Afridi  को T-20  टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। pakistan  को जनवरी में New Zealand  के खिलाफ शृंखला में 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी।

pakistan cricket board  का Shaheen से मोह भंग हो गया और उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी

babar azam  के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने Shaheen Shah Afridi कप्तान बनाया था  pakistan का पिछले साल india  में खेले गए ODI world cup में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिस कारण babar azam को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। PCB ने इसके बाद तीनों प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किया था |

। pakistan cricket board  ने टेस्ट टीम की कमान Shan Masood,वनडे की कप्तानी Mohammed Rizwan, और खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जिम्मेदारी Shaheen Shah Afridi   को सौंपी थी। लेकिन चार महीने में ही pakistan cricket board  का Shaheen से मोह भंग हो गया और उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी। 

तेज गेंदबाज Shaheen  को पिछले साल नवंबर में pakistan t20 टीम का कप्तान बनाया गया था।  Shaheen  का कप्तान के रूप में पहला दौरा New Zealand का था जहां pakistan  टीम को New Zealand  टीम के खिलाफ 5 मैचों की t20 सीरीज खेलनी थी। इस दौरे पर pakistani team का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद Pakistan Super League (PSL) में भी Shaheen  की कप्तानी वाली Lahore Qalandars team  का प्रदर्शन खराब रहा और उनकी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रही थी