AUS v PAK 3rd ODI : पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा 

AUS v PAK 3rd ODI: Pakistan team defeated Australia and won the series
 
Australia vs Pakistan, 3rd ODI :  तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज कहर बनकर टूटे। पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम के गेंदबाजों ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया। टीम के लिए नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा हारिस रउफ ने भी दो विकेट झटके। 

AUS 140 (31.5)

PAK 143/2 (26.5)

Pakistan won by 8 wkts

PLAYER OF THE MATCH
Haris Rauf

PLAYER OF THE SERIES
Haris Rauf

हारिस रउफ ने पारी में 7 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 24 रन खर्च किए।ऑस्ट्रेलियाई पारी में हारिस रउफ ने जो दो विकेट लिए उसमें सबसे खास ग्लेन मैक्सवेल का था। मैक्सवेल सिर्फ दो गेंद खेल पाए और अपना खाता तक नहीं खोल सके।  रउफ ने मैक्सवेल को सैम अयुब के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही इस सीरीज में ऐसा तीसरी बार हुआ जब हारिस रउफ ने ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। इस तरह पाकिस्तानी गेंदबाज ने मैक्सवेल के खिलाफ अपनी खास हैट्रिक पूरी की।पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग बहुत ही खराब रही। 

पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 140 रन का ही स्कोर खड़ा पाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम तरफ से सबसे ज्यादा सीन एबट ने 40 गेंद का सामना कर 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रनों का योगदान दिया था।

 इन दोनों के अलावा और कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सके।ऑस्ट्रेलियाई टीम 31.5 ओवर में ही पाकिस्तान के आगे अपना हाथ खड़ा दिया। वहीं पारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 9 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी  कर पाए। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई की तरफ से पहली बार वनडे में बल्लेबाजी करने उतरे कूपर कोनली मोहम्मद हसनैन की गेंद पर चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।