ENG vs PAK 4th T20I : T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज 

ENG vs PAK 4th T20I : England registered the biggest win over Pakistan before the T20 World Cup
 
England vs Pakistan 4th T20I : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कल  चार मैचों की  टी-20I सीरीज का चौथा और आखिरी मुकबला  खेला गया है। दोनों टीमों का यह मैच London के Kennington Oval मैदान में खेला जायगा  भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से से शुरू हुआ था इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था । वही इंग्लैंड  टीम ने  पाकिस्तान को इस सीरीज में 2-0 से हरा कर मैच को अपने नाम कर लिया |

इंग्लैंड ने  पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में आल आउट होकर  157 रन बनाए थे। वही पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन Usman Khan ने 38 रन और Babar Azam ने 36 रन बनाये थे वही इंग्लैंड  की तरफ सबसे ज्यादा विकेट Adil Rashid ,Livingstone और Mark Wood ने दो-  दो  विकेट मिला ,एक - एक विकेट Jofra Archer ,Chris Jordan और Moeen Ali को मिला था वही इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्कयादा रन  Philip Salt 45 रन और Jos Buttler ने 39 रन बनाये  थे ,इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में तीन  विकेट का नुकसान किया 158 रन बनाकर चार विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया , पाकिस्तान की तरफ सबसे ज्यादा विकेट Haris Rauf तीन विकेट लिए थे  

england vs pakistan playing 11

पाकिस्तान स्क्वाड: मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब, बाबर आज़म (सी), फखर ज़मान, आज़म खान (डब्ल्यू), इफ़तिखर अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हरिस राउफ, मोहम्मद अमीर, नसीम शाह, शादाब खान, हसन अली, हसन अली, हसन अली, हसन अली , अब्बास अफरीदी, इरफान खान, उस्मान खान, आगा सलमान

इंग्लैंड स्क्वाड: जोस बटलर (डब्ल्यू/सी), फिलिप साल्ट, विल जैक, जॉनी बैरेस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम क्यूरन, क्रिस जॉर्डन, जोफरा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, टॉम हार्टले