PAK vs NZ 1st T20I :जानिए किस कारण से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द
PAK vs NZ 1st T20I Know the reason why the match between Pakistan and New Zealand was canceled
Updated: Apr 19, 2024, 09:01 IST
PAK vs NZ 1st T20I :कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच T20 मैचो का पहला मुकबला खेला जाना जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा , वही न्यूजीलैंड ( New Zealand ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था , इन दोनों टीम का यह मुकबला Rawalpindi Cricket Stadium खेला जाना था |
बारिश के कारण मैच हुआ रद्द
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज अपने तय समय पर मुकबला शुरू हो गया था यह मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में इस सीरीज का पहला मुकाबला था मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरीं |
एक बार जो मैच रुका तो फिर दोबारा मुकबला शुरू भी नहीं हुआ ज्यादा देर बारिश होने के कारण मैदान में काफी ज्यादा पानी भर गया जिस के कारण मैच को रद्द करना पड़ा , ऐसे में सबसे ज्यादा मूड मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे क्रिकेट फैंस का बिगड़ा और मैच देखे ही बिना जेब से पैसे उड़ गए |