IPL 2025 Mega Auction : 13 साल से लेकर 42 साल तक इस IPL Mega Auction में शामिल 

IPL 2025 Mega Auction: People from 13 years to 42 years are included in this IPL Mega Auction
 

Indian Premier League 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को BCCI  ने एक बड़ा ऐलान किया है। Mega Auction का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया जाएदा। ऑक्शन की तारीफ 24 और 25 नवंबर है। BCCI  ने Mega Auction में बोली लगने वाले 204 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इस लिस्ट में मार्की प्लेयर के दो सेट्स बनाए गए हैं।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज  james Anderson ने भी अपना नाम डाला

इसके अलावा Mega Auction में जिन 204 खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी भारत का है जबकि सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड से है। ऐसे में आइए जानते हैं Mega Auction  में हिस्सा ने लेने वाले इन खिलाड़ियों के बारे में। IPL Mega Auction  में इस बार इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज  james Anderson ने भी अपना नाम डाला है।

james Anderson ने आखिरी बार साल 2014 में टी-20 मैच खेलने मैदान पर उतरे थे

james Anderson ने आखिरी बार साल 2014 में टी-20 मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। 42 साल के james Anderson  ने IPL Mega Auction के लिए खुद को 1.25 करोड़ रुपए लिस्ट में रजिस्टर्ड करवाया है। इस तरह वे ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर उन्हें कोई टीम चुनती हैं तो Anderson  पहली बार IPL खेलेंगे। james Anderson    के अलावा  Vaibhav Suryavanshi IPL Mega Auction  में  भाग लेने वाले सबसे  कम उम्र के खिलाड़ी है 

 Vaibhav Suryavanshi IPL Mega Auction  में  भाग लेने वाले सबसे  कम उम्र के खिलाड़ी है 

बाएं हाथ के बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi  की उम्र सिर्फ 13 साल है। 13 साल की वैभव बिहार के लिए पांच प्रथम श्रेणी मैच और Indian Under-19  टीम के लिए तीन युवा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ शतक भी लगाया था। IPL 2025 के लिए होने वाले IPL Mega Auction में Rishabh Pant और  Shreyas Iyer  जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजर बनी होगी।  ये दोनों खिलाड़ी पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीम के कप्तान थे। इसके अलावा KL Rahul पर भी ऑक्शन में बड़ी बोली लगाई जा सकती है। वहीं Mohammed Shami और  Arshdeep Singh  जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है।