Vijay Hazare Trophy 2024-25 : विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने तमिलनाडु के खिलाफ जड़ा शतक
तमिलनाडु ने छह विकेट खोकर 204 रन बनाये
कोटांबी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में खबर लिखे जाने तक तमिलनाडु ने छह विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे।दाएं हाथ के 29 वर्षीय अभिजीत तोमर राजस्थान के ओपनर हैं। तमिलनाडु ने जब टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया तो अभिजीत ने पारी की शुरुआत की।
सचिन यादव 27 गेंद में सिर्फ चार की सुस्त पारी खेलकर आउट हो गए
मगर उनके ओपनिंग पार्टनर सचिन यादव 27 गेंद में सिर्फ चार की सुस्त पारी खेलकर आउट हो गए। यहां से कप्तान महिपाल लोमरोर के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 160 रन की शानदार पार्टनरशिप की।अभिजीत तोमर ने अपनी पारी में 125 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन जड़े।
अभिजीत के लिस्ट ए करियर का चौथा शतक
इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए यानी 111 में से 72 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज से आए। ये अभिजीत के लिस्ट ए करियर का चौथा शतक है। विजय हजारे ट्रॉफी में ये उनकी तीसरी पारी थी, इससे पहले हिमाचल प्रदेश के खिलाफ वह 76 रन बना चुके हैं। अभिजीत तोमर आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे। शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली फ्रैंचाइजी ने उन्हें एक मैच खेलने का मौका भी दिया था, जिसमें वह सिर्फ चार रन ही बना पाए थे। 18 मई 2022 को हुए लखनऊ।
सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में तोमर की पारी सिर्फ आठ गेंद तक ही चल पाई। तेज गेंदबाज मोहसिन खान की बॉल पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने उन्हें लपका था। अगले सीजन में वह टीम से बाहर कर दिए गए। फिलहाल अभिजीत के पास किसी भी टीम का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है।