IPL 2024 KKR vs RR : Jos Buttler के शतक से Rajasthan ने Kolkata को इतने विकेट से हराया
Kolkata Knight Riders ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाये थे इसके जवाब में Rajasthan Royals की टीम ने 20 ओवर में 8 के नुकसान पर 224 रन ही बनाकर और Jos Buttler के शतक से RR ने इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया |
Sunil Narine ने जड़ा करियर का पहला शतक
इस मैच में Sunil Narine ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाया। यह उनके IPL और अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। स्टार ऑलराउंडर ने 56 गेंदों में 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। उन्हों ट्रेंट बोल्ट ने 18वें ओवर में बोल्ड किया। इस मैच में रिंकू सिंह 20 और रमनदीप सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए Avesh Khan और Kuldeep Sen ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि ट्रेंट बोल्ट और Yuzvendra Chahal को एक-एक सफलता मिली।
Rajasthan Royals की शुरुआत धीमी हुई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी Rajasthan Royals की शुरुआत धीमी हुई थी। टीम को पहला झटका यशस्वी Jaiswal के रूप में लगा जो 19 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद Sanju Samson और Jos Buttler के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हुई। कप्तान सिर्फ 12 रन बना सके। इसके रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए जिन्होंने 34 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम को कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया। Dhruv Jurel ने दो, Ravichandran Ashwin ने आठ Shimron Hetmay ने शून्य, rovman powell ने 26 और ट्रेंट बोल्ट ने शून्य रन बनाए।
Jos Buttler इस सीजन आईपीएल में जड़ा दूसरा शतक
जोस बटलर ने पारी के 19वें ओवर में मैच का पासा राजस्थान की तरफ पलट दिया। उन्होंने हर्षित राणा के आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे। इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज ने दो छक्के और एक चौका लगाया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। यह आईपीएल 2024 का उनका दूसरा शतक है। इससे पहले बटलर ने बेंगलुरु के खिलाफ जोरदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। बटलर ने इस मुकाबले में 60 गेंदों का सामना किया और 107 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और छह छक्के निकले।