Ravindra Jadeja ने शमीम हुसैन का विकेट हासिल करते ही 200 वनडे विकेट पूरे किये
Ravindra Jadeja completed 200 ODI wickets as he took the wicket of Shamim Hussain
Sep 16, 2023, 12:46 IST
Ravindra Jadeja 200 ODI Wickets: Indian team के ऑलराउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja ने Asia Cup 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने 200 वनडे विकेट पूरे करने का कारनामा किया है|
इस मुकाबले में Ravindra Jadeja ने शमीम हुसैन का विकेट हासिल करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की. अब वह भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं. इसके अलावा जडेजा कपिल देव के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में 200 या उससे अधिक विकेट के साथ 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया |