India squad For 1st Bangladesh Test : एक्सीडेंट के बाद टेस्ट टीम में ऋषभ पन्त की हुई वापसी 

India squad For 1st Bangladesh Test: Rishabh Pant returns to the Test team after the accident
 
India squad For 1st Bangladesh Test:  BCCI की तरफ से बांग्लादेश (Bangladesh  ) फ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (India ) ने  घोंषणा कर दिया गया है। वही  दो विकेटकीपरों को  भी टीम में शामिल किया गया है। ऋषभ पन्त (Rishabh Pant ) की वापसी किया गया है । पन्त ने दलीप ट्रॉफी में अच्छी बल्लेबाजी किया था 

 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma )  यशस्वी जायसवाल ही ओपनर के तौर पर खेलेंगे

वही टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान को भी  जगह मिली है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma )  यशस्वी जायसवाल ही ओपनर के तौर पर खेलेंगे। बुमराह को रेस्ट देने के कयास लगाए गए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।

जुरेल और सरफराज ने अपनी जगह बरकरार रखी


टीम इंडिया (Team India ) यश  दयाल के रूप में एक नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है। जैसा कि पहले ही माना जा रहा था कि रजत पाटीदार  (Rajat Patidar )   टीम में जगह नहीं मिलेगी और ऐसा ही हुआ है। आकाश दीप को दलीप ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन का फायदा मिला और टीम में जगह मिल गई। ध्रुव जुरेल और ऋषभ पन्त को बतौर कीपर रखा गया है। हालांकि सरफराज खान भी इस काम के लिए तैयार हैं लेकिन उनको शायद बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जाएगा। जुरेल और सरफराज ने अपनी जगह बरकरार रखी है। टीम इंडिया में कुल चार स्पिनरों को रखा गया है।

अश्विन और रविन्द्र जडेजा  टीम में शामिल किया 

अश्विन के अलावा रविन्द्र जडेजा भी टीम में शामिल किये गए हैं। उनके साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी जगह मिली है। मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं, इस वजह से उनको टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितम्बर से शुरू होना। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।