PAK vs BAN 1st Test : रिजवान और शकील के शतकीय बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने पहले पारी में बनाये इतने रन
pakistan vs bangladesh scorecard
PAK 448/6 d
BAN 27/0 (12)
Day 2: Stumps - Bangladesh trail by 421 runs
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 पर घोषित किया
रावलपिंडी के मैदान में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहला दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों के नाम रहा था। वहीं, दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम में जबरदस्त वापसी कराई। सऊद शकील ने 141 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रनों की पारी खेलकर स्कोर 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान ने तीसरे सत्र में अपनी पहली पारी 448/6 पर घोषित की। वहीं, बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। शादमान (12) और जाकिर (11) रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरे दिन भी इन दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को परेशान करना जारी रह
पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल 158/4 से शुरू किया। रिजवान और शकील क्रीज पर मौजूद थे। पिछले दिन दोनों ने 44 रन जोड़े थे। दूसरे दिन भी दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। रिजवान ने पाकिस्तान की तरफ से मोर्चा संभालते हुए 143 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए। इसके अलावा शकील ने 195 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके लगाए।