SA20 2024 : Marcus Stoinis और  Noor Ahmad के गेंदबाजी से  Durban ने MI को इतने रनों से हराया 
 

SA20 2024: Durban beats MI by so many runs with the bowling of Marcus Stoinis and Noor Ahmad
 
SA20 2024 : इस समय South Africa T20 league 2024 हो रह है यह मैच  MI Cape Town और  Durban Super Giants के यह मुकबला खेला गया था यह मुकबला Newlands, Cape Town मैदान में हुआ था  इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 9 बजे से शुरू हुआ था  MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था |

 MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था

टॉस हर कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में Durban Super Giants ने  20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये थे ,इस जवाब में MI Cape Town ने 20 ओवर में 9 विकेट ले नुकसान पर 121 रन ही  बना पाई थी इस तरह से Durban Super Giants  इस मैच को 36 रनों से अपने नाम कर लिया था |

वही बात करे दोनों टीम की बल्लेबाजी की तो Durban Super Giants के दोनों ओपनर बल्लेबाज Breetzke और Tony de Zorzi अच्छी शुरुआत दिया था ,Breetzke  ने 46 बॉल  खेल कर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 48 रनों की पारी खेली थी  और Tony de Zorzi ने 11 गेंद खेलकर 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली थी इनका विकेट George Linde की गेंद पर बोल्ड हो गए थे  Wiaan Mulder ने 38 रनों की पारी खेली थी और  Smuts  ने 23 गेंद खेल कर 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली थी Stoinis ने 11 रन की पारी खेली थी वही बात करे  MI Cape Town की गेंदबाजी की तो  MI Cape Town और George Linde ने 2-2 विकेट लिए थे ,Olly Stone और Sam Curran 1-1 विकेट लिया था |

Marcus Stoinis और  Noor Ahmad ने 3 -3 विकेट लिया था

अब बात करते है MI Cape Town की बल्लेबाजी की बेहद ख़राब शुरुआत रही थी MI के ओपनर बल्लेबाज  Rassie van der Dussen ने 18 गेंद खेलकर 2 चौके की मदद से 19 रन ही बना पाए थे और दुसरे ओपनर बल्लेबाज Ryan Rickelton ने 9 बॉल खेलकर 13 रनों की पारी खेली थी वही Sam Curran ने 24 बाल खेल कर 38 रनों की पारी खेली थी इनके पारी में 4 छक्के और 1 चौके जड़े थे , इनका विकेट Noor Ahmad ने de Kock के हाथो कैच कराया था Dewald Brevis ने 21 रनों की पारी खेली थी वही बात करे  Durban Super Giants की गेंदबाजी की तो  Marcus Stoinis और  Noor Ahmad ने 3 -3  विकेट लिया था Naveen-ul-Haq ने 2 विकेट छटके थे कप्तान Keshav Maharaj ने 1 विकेट लिया था |

Who is in the 16th SA20 2024 squad for MI Cape Town (Playing XI) 2024 ? Ryan Rickelton(w), Rassie van der Dussen, Dewald Brevis, Connor Esterhuizen, Liam Livingstone, Kieron Pollard(c), Sam Curran, George Linde, Thomas Kaber, Kagiso Rabada, Nuwan Thushara, Olly Stone, Beuran Hendricks, Tom Banton, Grant Roelofsen, Delano Potgieter, Duan Jansen, Chris Benjamin, Nealan van Heerden

Who is in the 16th SA20 2024 squad for Durban Super Giants (Playing XI) 2024 ?  Matthew Breetzke, Quinton de Kock(w), JJ Smuts, Heinrich Klaasen, Marcus Stoinis, Wiaan Mulder, Dwaine Pretorius, Keshav Maharaj(c), Naveen-ul-Haq, Reece Topley, Noor Ahmad, Prenelan Subrayen, Kyle Mayers, Bhanuka Rajapaksa, Jason Smith, Junior Dala, Richard Gleeson, Tony de Zorzi, Keemo Paul, Bryce Parsons