SA20 2024 : Leus du Plooy और Faf du Plessis के बल्लेबाजी से Joburg ने MI को इतने विकेटों से हराया
DLS Method 98 रनों का Joburg Super Kings को टारगेट मिला था
Joburg Super Kings की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था हम आपको बता डे की यह मैच बारिश के कारण 8 ओवर का खेला गया MI Cape Town ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाये ही थे ,की बारिश होने लगी करीब 1 घंटे लगातार हटा है बारिश रुकने के बाद DLS Method 98 रनों का Joburg Super Kings को टारगेट मिला था , Joburg टीम ने 5.4 ओवर बिना विकेट गवाए 98 रनों को चेस कर लिया था
वही बात करे MI Cape Town की बल्लेबाजी की तो van der Dussen ने 10 बॉल में 1 छक्के की मदद 16 रनों की पारी खेले थे ,Rickelton ने 16 गेंद में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली थी इन का विकेट Tahir की गेंद में Reeza Hendricks ने कैच पकड़ लिया था कप्तान Pollard ने 10 गेंद खेल कर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 33 रनों की पारी खेली थी , Joburg Super Kings की गेंदबाजी की तो Tahir ने 1 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे ,Williams ने 1 विकेट लिए थे वही बात करे Joburg Super Kings की बल्लेबाजी की तो Leus du Plooy ने 14 गेंद खेल कर 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली थी और इसके साथ कप्तान Faf du Plessis ने 20 बॉल खेल आर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 50 रनों की अर्ध शकिये पारी खेली थी |
Who is in the 23 th SA20 2024 squad for MI Cape Town (Playing XI) 2024 ? Rassie van der Dussen, Ryan Rickelton(w), Liam Livingstone, Sam Curran, Kieron Pollard(c), Dewald Brevis, Delano Potgieter, George Linde, Thomas Kaber, Kagiso Rabada, Nuwan Thushara
Who is in the 23 th SA20 2024 squad forJoburg Super Kings (Playing XI) 2024 ? Faf du Plessis(c), Reeza Hendricks, Leus du Plooy, Wayne Madsen, Moeen Ali, Donovan Ferreira(w), David Wiese, Lizaad Williams, Kyle Simmonds, Nandre Burger, Imran Tahir