SCO vs AUS 1st T20 : स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया का पहला T20 मुकबला कब और कहा खेला जायेगा
वही टी20 विश्व कप 2024 के बाद ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड दोनों के लिए यह पहला मुकाबला खेला जायेगा . ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श करते हुए नजर आएंगे. वहीं स्कॉटलैंड की कमान रिची बेरिंगटन हाथों में दिया है
स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आमना सामना
स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 मुकबले में 1 बार एक-दूसरे के आमने सामने हुए थे , और उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपने नाम कर लिया था इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया अपने दबदबा को बरकरार रखने की कोशिश करेगा.वही स्कॉटलैंड उलटफेर की उम्मीद कर रही होगी |
scotland vs australia 1st t20 live streaming
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच टी20 मैच का किसी भी चैनल पर दिखाया नही जायेगा . वही हम को बता डे की इस मुकबले का लाइव भारत के किसी भी चैनल पर दिखाया नही जायेगा .. हालांकि भारत में इस मुकाबले का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राईट Fancode App और वेबसाइट के पर दिखाया जायेगा |
scotland vs australia 1st t20i playing 11
Australia Squad: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, रिले मेरेडिथ, एडम ज़म्पा, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट
Scotland Squad: चार्ली टियर, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, चार्ली कैसल, ब्रैडली करी, सफयान शरीफ, क्रिस्टोफर सोल, जॉर्ज मुन्से, ब्रैड व्हील, माइकल जोन्स, जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस