राजा महेंद्र प्रताप डिग्री कॉलेज का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता  में शिवानी और अनुज ने बाजी मारी

Annual Sports Competition of Raja Mahendra Pratap Degree College
 
नारसन,हरिद्वार। राजा महेंद्र प्रताप डिग्री कॉलेज का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बड़े धूमधाम से संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में बालिका में शिवानी तथा बालकों में अनुज ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सचिव चौधरी नरेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष चौधरी सुभाष चंद्र ने रिबन काटकर किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न एथलीट स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता के अंत में छात्र एवं छात्र वर्ग में चैंपियन की घोषणा की गई। छात्र वर्ग में अनुज बीएससी कृषि चतुर सेमेस्टर के छात्र तथा कुमारी शिवानी बीए तृतीय वर्ष के चैंपियन बने।

प्राचार्य डॉक्टर बी आर कुशवाहा ने सभी अतिथियों एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी का स्वागत किया एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति भी ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सर्वेंद्र सिंह एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का निर्देशन क्रिया अधिकारी डॉक्टर एस के धमआ ने किया।