Suryakumar Yadav News : शोएब अख्तर ने कहा क्या  सूर्यकुमार यादव  अपने बैट में  स्प्रिंग लगाकर खेलते है 

Suryakumar Yadav News : Shoaib Akhtar said whether Suryakumar Yadav plays with a spring in his bat
 
suryakumar yadav news : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर  ने कहा की  सूर्यकुमार यादव के 360 डिग्री शॉट्स को देखकर ऐसा लगता है कि वह शायद स्प्रिंग बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं  फ़िलहाल  शोएब अख्तर मजाक के अंदाज में कहा था और ये भी कहा सूर्यकुमार की अद्भुत बल्लेबाजी शैली और उनके चारों दिशाओं में शॉट लगाने की क्षमता की तारीफ में की गई है। 

 सूर्यकुमार यादव को जिन्हें ( SKY ) के नाम से भी जाना जाता है,

सूर्यकुमार यादव को जिन्हें ( SKY ) के नाम से भी जाना जाता है, अपनी आक्रामक और अच्छी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। वह पूरे मैदान में किसी भी दिशा में शॉट खेलने में माहिर हैं, ठीक उसी तरह जैसे एबी डीविलियर्स अपने समय में 360 डिग्री शॉट्स के लिए जाने जाते थे। शोएब अख्तर की यह टिप्पणी उनके खेल की तारीफ करने और उनकी असीम क्षमता को दिखाने के लिए किया था | 

जिसमें सूर्यकुमार के शॉट्स खेलते समय उनकी लचीलापन और तकनीक की तारीफ छिपी थी।  अख्तर का यह कहना कि सूर्यकुमार स्प्रिंग बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके असाधारण शॉट्स और तेज रिएक्शन टाइम का मजाकिया अंदाज में जिक्र था, जो दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा हैरान कर देता है।