South Africa T20 League 2024 :Paarl Royals और Pretoria Capitals के बीच तीसरा मैच कौन जीता
कप्तान David Miller ने 4 चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली
Paarl Royals ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये थे इसके जवाब में Pretoria Capitals 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई थी और इस तरह से Royals ने यह में 27 रनों से अपने नाम कर लिया है इस सबसे ज्यादा रन कप्तान David Miller ने 4 चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली थी और PLAYER OF THE MATCH Andile Phehlukwayo को दिया गया था |
Paarl Royals की बल्लेबाजी
टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने आई Paarl Royals टीम के दोनों ओपनरो Jason Roy और Jos Buttler ने अच्छी शुरुआत दिया था दोनों वही Jason Roy ने 16 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 23 रनों पर Neesham ने बोल्ड कर दिया था और वही Jos Buttler 16 रनों पर Dupavillon के गेंद पर Ingram को कैच दे बैठे थे , Wihan Lubbe 11 रन ,कप्तान David Miller ने 33 गेंदों में 4 चौके की मदद से 41 रनों पर Corbin Bosch की गेंद पर बोल्ड हो गए थे Van Buuren और Phehlukwayo 28 -28 रन बनाये थे और वही बात करे Pretoria Capitals के गेंदबाजी की तो Dupavillon और Corbin Bosch ने 2-2 विकेट लिए थे , Eathan Bosch ,Neesham (c) और Will Jacks इन तीनो बल्लेबाजो ने 1-1 विकेट लिए थे |
Pretoria Capitals की बल्लेबाजी
वही बात करे Pretoria Capitals की शुरुआत अच्छी नही रही थी ओपनर बल्लेबाज Will Jacks 5 रनों पर ही आउट हो गए थे वही दुसरे ओपनर बल्लेवाज Philip Salt ने 39 रनों की पारी खेली थी इन का विकेट Shamsi ने IBW आउट किया था Rilee Rossouw ने 29 रन और James Neesham 21 रन बना कर आउट हुए थे वही बात करे Royals की गेंदबाजी की तो Andile Phehlukwayo 2 विकेट लिए थे ,और Lungi Ngidi , Obed McCoy , Tabraiz Shamsi ,Wihan Lubbe इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिया था |
Paarl Royals vs Pretoria Capitals Playing XI list
Who is in the 3st SA20 T20I squad for Paarl Royals (Playing XI) 2024 ? Jos Buttler(w), Jason Roy, Wihan Lubbe, David Miller(c), Mitchell Van Buuren, Andile Phehlukwayo, Fabian Allen, Bjorn Fortuin, Lungi Ngidi, Tabraiz Shamsi, Obed McCoy
Who is in the 3st SA20 T20I squad for Pretoria Capitals (Playing XI) 2024 ? Philip Salt(w), Will Jacks, Theunis de Bruyn, Rilee Rossouw, Colin Ingram, James Neesham(c), Corbin Bosch, Senuran Muthusamy, Eathan Bosch, Adil Rashid, Daryn Dupavillon