South Africa vs India Final Highlights  : दक्षिण अफ्रीका  को हराकर भारतीय टीम बनी टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन 

South Africa vs India Final Highlights: Indian team becomes T20 World Cup champion after defeating South Africa
 
 ICC Mens T20 World Cup 2024 Final :  भारत और दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया है इन दोनों टीम का यह  मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल के मैदान में भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा। वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था भारतीय टीम ने दूसरी बार  टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीत लिया है |


रोहित शर्मा  को  केशव महाराज ने 9 रनों पर आउट किया  

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोहली और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत देने का प्रयास किया। रोहित शर्मा को केशव महाराज की गेंद पर 9 के स्कोर पर चलते बने। उनके बाद ऋषभ पन्त बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद सूर्यकुमार यादव भी 3 के निजी स्कोर पर चलते बने। 34 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम का  3 विकेट गिर गए थे |

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक 

इसके बाद  अक्षर पटेल कोमैदान में आये  और उन्होंने तूफानी बैटिंग की। अक्षर पटेल ने 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 31 गेंदों में 47 रन बनाये । वही कोहली एक छोर पर क्रीज को पकड़कर खड़े रहे और उनके साथ शिवम दुबे क्रीज पर थे। कोहली ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था  और इसके बाद  गियर बदला। अर्धशतक के बाद कोहली ने कुछ धांसू शॉट खेले और 59 गेंदों में 76 रन बनाए। दुबे ने 16 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट पर 176 रनों तक पहुँच गया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए नॉर्टजे और केशव महाराज के खाते में 2-2 विकेट लिए ।

अर्शदीप ने डी कॉक को 39 रनों के स्कोर पर आउट किया 

रनों का पीछा करने मैदान में उतरी   दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। रीजा हेंड्रिक्स महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा मार्करम भी 4 के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। यहाँ से स्टब्स और डी कॉक के बीच एक भागीदारी हुई। अक्षर पटेल ने आकर स्टब्स को 31 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद क्लासेन और डी कॉक ने पारी आगे बढाते हुए स्कोर 100 पार पहुंचा दिया। अर्शदीप ने डी कॉक को 39रनों के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी की तोडा | 

 हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके