SL vs RSA t20 world cup : श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच कौन जीतेगा 

SL vs RSA t20 world cup: Who will win the match between Sri Lanka and South Africa
 
south africa vs sri lanka t20 world cup news update  in hindi : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के  4th  मैच में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच  खेला जायेगा । दोनों दोनों टीम का यह मुकबला आज  को New York के Nassau County International Cricket Stadium में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात  8:00 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

sri lanka vs south africa head to head t20

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली टीम काफी  मजबूत दिख रही है   इन दोनों टीमों ने कुल 17 मैच खेले हैं, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं। दूसरी ओर श्रीलंका ने केवल पांच मैच अपने नाम कर पाई हैं।

 श्रीलंका ने 1996 का विश्व कप भी जीता था

श्रीलंकाई टीम अपनी अगली ट्रॉफी उठाने के सबसे करीब 2015 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। उस टूर्नामेंट से उन्हें बाहर करने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका थी- जो न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अगला सेमीफाइनल हार गई थी। भारत ने 2014 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था, और फिर पिछले साल के वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में भी। श्रीलंका ने 1996 का विश्व कप भी जीता था

sri lanka vs south africa dream11 prediction

Who is in the 4th Match ICC Mens T20 World Cup squad for south africa (Playing XI) 2024 : डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी

Who is in the 4th Match ICC Mens T20 World Cup squad for  sri lanka  (Playing XI) 2024 : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वनिन्दु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका