Sports activity by skd academy  एस के डी स्पोर्ट्स अकादमी का भव्य उदघाटन

 
 

 स्पोर्ट्स ऑफिसर अभिनव सिंह पुंडीर  एवं विभिन्न खेलों के अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा एस के डी अकादमी की वृन्दावन योजना शाखा में हुआ
पहले दिन रेलवे की दो टीमों ने मैच खेल कर की शुरुआत

एस के डी स्पोर्ट्स अकादमी में अंतराष्ट्रीय स्तर के कोच बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं वाल क्लाइंबिंग खेलों का देंगे प्रशिक्षण


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस के डी अकादमी की वृन्दावन शाखा में एस के डी स्पोर्ट्स अकादमी का शुभारम्भ हुआ l उदघाटन समारोह का प्रारम्भ एस के डी ग्रुप के  निदेशक मनीष सिंह, एस के डी हॉस्पिटल के क्लीनिकल निदेशक डॉ आशीष सिंह, एस के डी अकादमी की उप निदेशक निशा सिंह व सह निदेशक कुसुम बत्रा ने स्पोर्ट्स ऑफिसर  अभिनव पुंडीर के साथ दीप प्रज्वलन करके किया l
अकादमी के निदेशक  ने उपस्थित खिलाड़ियों को बुके मोमेंटो व शाल पहनाकर सम्मानित किया एवं साथ ही पर्यावरण का सन्देश देते हुए सभी सम्माननीय जनों को एक सुन्दर गमले में पौधे भी वितरित किये गए l
स्पोर्ट्स ऑफिसर  अभिनव सिंह पुंडीर  ने बास्केटबॉल के खेल की अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ शुरुआत की l
पूरा मैच अत्यंत रोचक रहा l
अकादमी के बच्चे अत्यंत उत्साहित थे व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने व ऑटोग्राफ लेने की होड़ लग गयी थी l नाइजीरिया के अंतराष्ट्रीय खिलाडी ए यू स्टेनली ने बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन किया
विभिन्न खेलों की कोचिंग के लिए बच्चों ने अपना नाम रजिस्टर करना प्रारम्भ कर दिया है l
निदेशक मनीष सिंह  ने सबको धन्यवाद दिया व सम्बोधित करते हुए कहा कि आज एस के डी स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत बहुत अच्छी रही l एस के डी ग्रुप का सदैव प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों का भविष्य सुदृढ़ रहे व हर क्षेत्र में आगे बढे l
एस के डी स्पोर्ट्स अकादमी प्रारम्भ करने का भी यही उद्देश्य है कि पढ़ाई के साथ बच्चे खेलकूद में भी आये एवं प्रदेश स्तर अथवा राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर देश का नाम रोशन करे l