INDvsSL News Update In Hindi Today  : कौन होगा श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम टी20 का नया कप्तान 

INDvsSL News Update In Hindi Today  : Who will be the new captain of the Indian T20 team for the Sri Lanka tour
 

sri lanka vs india news update in hindi today :  श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है। इससे पहले ही हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने बीसीसीआई से रेस्ट देने के लिए कहा है। सिर्फ वनडे सीरीज से वह बाहर रह सकते हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शायद नहीं होंगे 

टी20 सीरीज में वह खेलेंगे क्योंकि वहां उनको कप्तान बनाया जा सकता है। इस दौड़ में सबसे आगे हार्दिक पांड्या ही हैं। एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शायद नहीं होंगे। ऐसा लगता है कि हार्दिक पांड्या ने खुद को खेल  से ऊपर रखा है।

पांड्या अहम सीरीज में बाहर हो जाते हैं

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में चोट के कारण बाहर हुए हार्दिक पांड्या आईपीएल से वापस आए और टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे। इस साल उनके पास पहला एकदिवसीय मैच खेलने का मौका श्रीलंका दौरे पर आया लेकिन उनके पीछे हटने की खबरें सामने आ रही हैं। पांड्या टेस्ट क्रिकेट पहले ही छोड़ चुके हैं, ऐसे में टी20 में उनको बीसीसी आई  स्थायी कप्तान नियुक्त करने से बचने का प्रयास कर सकती है। पांड्या अहम सीरीज में बाहर हो जाते हैं, ऐसे में कप्तान किसी और को बनाना पड़ सकता है। श्रीलंका दौरे पर वही कप्तान होंगे लेकिन यह एक स्थायी समाधान नहीं होगा।

 सूर्यकुमार यादव के कोच अशोक असवलकर ने उम्मीद जताई 

बीसीसीआई  का कहना है कि स्थायी कप्तान को लेकर सभी एकमत नहीं हैं। उनकी फिटनेस को लेकर समस्या है सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के बाद मैसेज मिला था कि उनके स्टाइल से ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा था। पांड्या या सूर्यकुमार यादव दोनों में से किसे स्थायी कप्तानी मिलती है। सूर्यकुमार यादव के कोच अशोक असवलकर ने उम्मीद जताई थी कि सूर्या कप्तान बनेंगे। देखना होगा कि बीसीसीआई का क्या फैसला रहता है। स्थायी कप्तान का चयन करने में नए कोच गौतम गंभीर की भी अहम भूमिका रहेगी।