छात्राएं खेलो इण्डिया के माध्यम से भी अपना शीर्ष योगदान दे रहीं हैं: प्रोफेसर आलोक राय
 

Girl students are also making their top contribution through Khelo India: Professor Alok Rai
 
लखनऊ। खेलो इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिनांक 9.3.2024 से 11.3.2024 उड़ीसा कटक जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में हुई जूनियर वर्ग अंडर 68 वेट कैटेगरी में तमिलनाडु की रोशनी स्वर्ण पदक कनिष्क शर्मा मध्य प्रदेश सिल्वर एवं प्रियांशी जुगरन  उत्तर प्रदेश कि ब्रॉन्ज मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश का ही नहीं अपने जिले लखनऊ एवं अपने लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। 

प्रियांशी जुगरान बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्र ने इसके पूर्व में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए कई पदक हासिल किए हैं। 

लखनऊ विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने प्रियांशी को इस उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की छात्राएं खेलो इण्डिया के माध्यम से भी अपना शीर्ष योगदान दे रहीं हैं। 

एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर रूपेश कुमार ने प्रियांशी को  बहुत-बहुत बधाई देते  हुए उनको निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।